उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमखेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

विकासनगर के स्कूल में शुक्रवार को जुमे की छुट्टी के ऐलान के बाद हड़कंप

Listen to this article

देहरादून। विकासनगर के एक स्कूल में शुक्रवार को जुमे की छुट्टी के ऐलान का बाद ऐसा उबाल आया कि प्रशास के हाथ-पैर फूल गये। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर में जुमे पर छुट्टी के स्कूल के ऐलान के बाद हड़कंप मच गया। गुरुवार को सामने आए इस मामले के बाद सूचना क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और कई सामाजिक संगठन आगबबूला हो उठे। ये पूरा प्रकरण इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा।

विकासनगर स्थित ब्राइट एंजेल्स पब्लूक स्कूल में जुमे (शुक्रवार) पर तय समय से पहले छुट्टी का ऐलान करना स्कूल प्रबंधन को भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार वीरवार को जब बच्चे छुट्टी के बाद घर पहुंचे तो उनकी डायरी में यह सूचना दर्ज थी, जिसमें स्कूल प्रबंधन ने हर शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे बजे छुट्टी करने की बात कही थी।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा पूरा प्रकरण
अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर एक विशेष समुदाय को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की। शासन तक मामला पहुंचा तो हड़कंप मच गया। आननफानन जिलाधिकारी सोनिका ने उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार को कार्रवाई के आदेश दिए। प्रशासन की तरफ से तुरंत स्कूल प्रबंधन को तलब किया गया। प्रबंधन ने जनदबाव में लिखित माफी मांगते हुए जल्दी छुट्टी का निर्णय वापस ले लिया।

आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने वापस लिया निर्णय
कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर कई सामाजिक संगठनों समेत आमजन ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति शुरू कर दी। हिंदू संगठनों ने इसका विरोध जताया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में सभी धर्मों के बच्चे पढ़ते हैं। उनका कहना था कि स्कूल प्रबंधन ने इस निर्णय से कट्टरता को बढ़ावा देने के साथ ही देवभूमि की शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। नाराज लोग विद्यालय से अपने बच्चों को हटाने की बात भी इंटरनेट मीडिया पर करने लगे।

स्टाफ की सुविधा के लिए हर शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था, जिसे लेकर इंटरनेट मीडिया पर अनेक प्रकार की टिप्पणी मिली हैं। प्रशासन के आदेश पर प्रबंधन ने अपना निर्णय बदल वापस लेकर तय समय तक स्कूल संचालन का भरोसा दिया है। स्थानीय व्यक्तियों और अभिभावकों को यदि किसी प्रकार का कष्ट हुआ हो तो उसके लिए स्कूल प्रबंधन क्षमाप्रार्थी है।
ले. कर्नल कादिर हुसैन (सेनि.) निदेशक, ब्राइट एंजेल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button