स्कूल में अचानक रोने-तड़पने लगे बच्चे, भूत-प्रेत के डर से स्वास्थ्य विभाग जांच को पहुंचा

बागेश्वर। स्कूल में अचानक छात्राओं के रोने-तड़पने और बेहोश होने से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया। किसी की समझ में नहीं आ रहा है कि ये कोई बीमारी है या कहीं भूत-प्रेत का साया।
राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल रैखोली के स्कूल में अचानक विद्यार्थियों के बेहोश होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय पहुंचे। विद्यार्थियों की जांच करने पर उन्हें हिस्टीरिया (बदहवासी) से ग्रसित पाया गया। पिछले दो दिन से बाल -बालिकाएं बेहोश हो रहीं थी, चिल्ला रहीं थीं, रो रही थीं। घटना का वीडियो वायरल होने पर लोग कहने लगे कि ये भूत-प्रेत का साया है।
सूचना मिलते ही गुरुवार को अपर मुख्य चिकत्साधिकारी डा. हरीश पोखरिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम बागेश्वर के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल रैखोली पहुंची। टीम में काउंसलर संदीप कुमार भी शामिल थे। एसडीएम हर गिरी और मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने भी विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों के साथ स्कूल के स्टाफ से जानकारी ली।
काउंसलर संदीप कुमार का कहना है कि कुछ बच्चे मास हिस्टीरिया से ग्रसित हैं। ऐसी स्थिति में एक बच्चे के चीखने-चिल्लाने पर दूसरे बच्चे भी देखा-देखी में चिल्लाने लगते हैं। इसमें शरीर में जकड़न आते ही बच्चे चिल्लाने लगते हैं।
सीएमओ डा. हरीश पोखरिया ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों की भी काउंसलिंग की गयी। एक सप्ताह तक पीएचसी का स्टाफ विद्यार्थियों पर नजर रखेगा। फिलहाल सभी विद्यार्थी सामान्य हैं।