स्कूल में लड़कियों के बदहवाश होकर नाचने, चिल्लाने का वीडियो वायरल, देखें

बागेश्वर। स्कूल में लड़कियों के बदहवाश होकर नाचने और चिल्लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिजन इसे प्रेतबाधा बता रहे हैं तो डाक्टरों का कहना है कि यह मास हिस्टीरिया की बीमारी है। स्वास्थ्य विभाग की ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को मल्टीविटामिन की गोली बांटी और दो दिन की छुट्टी देकर बच्चों को आराम करने को कहा।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैखोली में पिछले कई दिनों से छात्राओं के बदहवास हो रही हैं। स्कूल के मैदान से लेकर कक्षाओं में अचानक चिल्लाकर इधर-उधर गिर रही हैं और बदहवाशी में तेज आवाज में कुछ बोलती भी नजर आ रही हैं। परिजनों के कहने पर स्कूल में झाड़फूंक की भी कोशिश की गयी। शिक्षकों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इसका संज्ञान लिया है और स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गयी।
क्या है मामला
राजकीय जूनियर हाईस्कूल रैखोली में पिछले 25 जुलाई से छात्राएं अजीबोगरीब हरकतें कर रही हैं। कोई चिल्ला रही है तो कई बालों को खोलकर कांप रही है तो कोई मस्ती में झूम रही है। इससे शिक्षक से लेकर अभिभावक तक सब परेशान हैं। ये सभी 15-20 छात्राएं एक-एक करके चीखने और चिल्लाने लगती हैं।
स्कूल भेजी स्वास्थ्य विभाग टीम
मामला वायरल होने के बाद डीएम रीना जोशी ने एसडीएम हरगिरी को स्कूल में तत्काल स्वास्थ्य विभाग व मनोचिकित्सकों की टीम भेजने का आदेश दिया। इसके बाद एसडीएम, सीईओ गजेंद्र सोन डाक्टरों की टीम से साथ स्कूल पहुंचे। डा. हरीश पोखरिया ने बच्चों की जांच की थी। उन्होंने किशोरियों को आयरन, कैल्शियम और मल्टीविटामिन की गोली बांटी।
क्या होता है मास हिस्टीरिया
डाक्टर पोखरिया व मनोचित्सक संदीप का कहना है कि एक बच्ची के गांव में एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगा ली थी, जिसे एक लड़की ने स्कूल आते समय देख लिया था। इससे वह डर गई और उसने इसका विवरण अन्य सहेलियो को भी किया। संभवत: यह डर मास हिस्टीरिया का रूप ले लिया हो। मास हिस्टीरिया जम्हाई के जैसे होता है। एक को होने के बाद दूसरा भी जम्हाने लगता है।
बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन का कहना है कि सोमवार को सब सामान्य रहा। वह कहते हैं कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत कई जगह पर ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। यह सब तीन-चार दिन से ज्यादा नहीं चलता। धीरे-धीरे हालात फिर सामान्य हो जाते हैं।