साहब! पत्नी गुस्से में मायके चली गयी, मनाकर लाने को तीन दिन की छुट्टी चाहिए

कानपुर। साहब! पत्नी गुस्से में मायके चली गयी है, उसे मनाने के गांव जाना है, जिसके लिए तीन दिन का अवकाश प्रदान करें। कानपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के एक लिपक की ओर से बीईओ को लिखा पत्र इस समय इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। लिपिक ने जिस अंदाज में छुट्टी मांगी है वह चर्चा का विषय बना हुआ है।
पति-पत्नी के लड़ाई झगड़े, प्यार और तकरार की खबरें तो रोज ही सुनने को मिलती रहती हैं। रूठना, मनाना और नाराज होकर पत्नी के मायके चले जाने के किस्से भी आम हो गये हैं, लेकिन रूठी हुई लुगाई को मनाने के लिए छुट्टी मांगना शायद अटपटा सा लगेगा, लेकिन ऐसा एक वाकया कानपुर में हुआ है।
पत्नी जब रूठकर मायके चली गयी तो पति ने विभाग में छुट्टी की एप्लीकेशन में लिखा कि रूठी पत्नी को मायके से मनाकर लाने के लिए तीन दिन का अवकाश चाहिए। शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक का यह पत्र जब इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो चर्चा का विषय बन गया।
पत्र में लिखा कि महोदय, आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार मोहब्बत को लेकर कुछ झगड़ा हो गया। इस पर पत्नी, बड़ी बेटी और उसकके दो बच्चों को लेकर मायके चली गयी है, जिस कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है। उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना है। अत: आपके निवेदन है कि प्रार्थी को दिनांक 4.8.22 से 6.8.22 तक आकस्मिक अवकाश प्रदान स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।