हरिद्वार में रोह नदी का रौद्र रूप देख कई परिवारों ने घर छोड़ा, रपटा बहा

हरिद्वार। हरिद्वार में रोह नदी का रौद्र रूप देखकर कई परिवार घर छोड़ने को मजबूर हो गये हैं। जब रविवार को रोह नदी उफनाई तो नवोदय नगर कालोनी की तरफ कटाव देखते ही कालोनी वालों की सांसें अटक गयीं। लोग अपना जरूरी सामान घरों से निकालकर सड़क पर आ गये।
शनिवार आधी रात से क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण शिवालिक की पहाड़ियों और घाड़ क्षेत्र से आने वाली रोह का जलस्तर बढ़ने लगा। नदी किनारे बसा टिहरी विस्थापित क्षेत्र की नवोदय कालोनी क्षेत्र के आसपास कटाव होना शुरू हो गया। कटाव के बाद नदी का रुख कालोनी की तरफ बढ़ने से अफरातफरी मच गयी।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला अलर्ट
लोगों ने इसकी पुलिस और जिला प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। खतरे को देखते हुए कालोनी के पांच परिवारों को घर खाली करने को कहा गया। सभी लोग अपना जरूरी सामान निकालकर सड़क पर आ गये।
बहादराबाद और धनौरी का संपर्क मार्ग कटा
तेज बहाव से रानीपुर रोड पर बना रपटा बह गया। रपटा बहने से बहादराबाद और धनौरी के बीच संपर्क कट गया। लोग अब दूससे मार्ग से तीन-चार किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी नापकर आ रहे हैं। मालूम हो कि साल भर पहले कुंभ के दौरान बहादराबाद को धनौरी से जोड़ने के लिए नदी पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद रपटा बनाया गया था।
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उनका कहा है कि हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है, फिर भी प्रशासन जलस्तर पर नजर गड़ाए हुए है। तेज बहाव से तीन सौ मीटर तक भूमि कटाव हुआ है। सुरक्षा दीवार बनाने के लिए पांच जेसीबी मशीन के साथ सिंचाई विभाग की टीम राहत कार्य में जुट गयी है। मकान के पास हुए भूमि कटाव का भराव किया जा रहा है।