उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

मसूरी से देहरादून आ रही बस पलटी, 25 घायल, मची चीख पुकार, देखें वीडियो

Listen to this article

देहरादून। मसूरी से देहरादून आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। घटना मसूरी रोड आईटीबीपी गेट के पास की है। बस में 38 लोग सवार थे। 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें एक की हालत ज्यादा गंभीर है। घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। रविवार को देहरादून पर्वतीय डिपो की बस संख्या यूके07पीए 3268 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी।

सूचना मिलते ही दौड़े डीएमस एसएसपी
सूचना पर पहुंचे पुलिस, आईटीबीपी और फायर सर्विस कर्मियों ने 11 घायलों को उपजिला चिकित्सालय लंढौर और 14 लोगों को आईटीबीवी अकादमी के अस्पताल में पहुंचाया। एसएसपी का कहना है कि बस का ब्रेक होने के कारण हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी घटनास्थल पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। एसएसपी ने सिविल अस्पताल मसूरी पहुंचकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली।

ब्रेक प्रेशर कम होना हादसे की वजह!
बस में दिल्ली, यूपी, राजस्थान के अलावा स्थानीय लोग भी सवार थे। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गयी। बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ड्राइवर से हुई पूछताछ में पता चला है कि अचानक बस का प्रेशर कम होने से ब्रेक नहीं लगना बताया जा रहा है। बारिश के दौरान रेस्क्यू कार्य में परेशानी भी हुई।

घायल लोगों के नाम
दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी रतन भान, नीरज प्रकाश भान, यूपी के सहारनपुर की गजाला, मेरठ के बस चालक महेंद्र सिंह, मुरादाबाद के अंकित, वाराणसी के चैतन्य शास्त्री, अहमद फरहानी, रहनुमा, तौसीफ अहमद, हरियाणा रोहतक के रवि किशन, संजीव, राजस्थान मंडी काटेज के नीरज, सवाय माधोपुर के अभिषेक, सागनेर के अनुराग गर्ग, जोयश अग्रवाल, रुड़की के इफाम, प्रेम, फरहान, सुभानी, नोएडा सेक्टर 29 की रिया, विकास और देहरादून के अभिषेक और अमन कुमारी शामिल हैं।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button