क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

तू पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी, सुनते ही कातिल हसीना ने रेत दिया प्रेमी का गला

Listen to this article

साहिबाबाद। तू पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी। बस इतना क्या सुनना था कि प्रेमिका का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। शनिवार की रात उसने प्रेमी से आखिरी बार पूछा कि शादी करनी है या ना? प्रेमी की ना सुनने पर झगड़ा हुआ, जिसका नतीजा झगड़े के दौरान ही प्रेमिका ने प्रेमी का गला उस्तरा से साफ कर दिया।

चार साल से रह रहे लिव-इन पार्टनर की हत्या में पकड़ी गयी प्रीति ने पुलिस को बताया कि फिरोज से जब भी शादी को कहती, तो वह टाल जाता। आखरी बार पूछने पर भी वह बोला, तू पति की नहीं हुई, तो मेरी क्या होगी। बस इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उस्तरे से उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने बाजार से ट्राली बैग खरीदा और चद्दर में लपेटकर शव उसमें रखकर घर से निकल गयी। पुलिस ने शक होने पर जब उससे रुकने को बोला तो वह भागने लगी। उसकी साजिश शव को ट्राली बैग में भरकर लंबी दूरी की ट्रेन में रख देने की थी।

गर्दन कटने के बाद भागा था फिरोज
प्रीति ने बताया कि जब उसने फिरोज की गर्दन पर उस्तरा चलाया तो वह जान बचाने को भागा, लेकिन मैंने उसे बाहर नहीं निकलने दिया। इस दौरान उसके खून से फर्श, रसोई लाल हो गयी। प्रीति ने फिरोज की गर्दन पर एक नहीं, बल्कि कई वार किए। सबसे पहले उसने उसकी गर्दन पर ही हमला किया था। हालांकि पुलिस को शक है कि उसने फिरोज को सोते समय मारा होगा।

किसी और से शादी करना चाहता था फिरोज
पुलस ने फिरोज के परिजनों से जानकारी की है। इसमें पुलिस को पता चला है कि फिरोज प्रीति के साथ रह तो रहा था, मगर काफी दिनों से वह उससे अलग होने की कोशिश कर रहा था। वह चाहता था कि उसकी शादी किसी और के साथ हो। परिवार के लोग भी यही चाहते थे क उसकी शादी प्रीति के साथ न हो।

एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि प्रीति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने कहा कि हत्या करने के बाद उसे पछतावा हो रहा है।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button