उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा, तीन मवेशी मरे

Listen to this article

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के छिनका व महड़ गांव में बादल फटने से आधा दर्जन घरों और गौशालाओं में मलबा आने बहुत नुकसान हुआ है। लोगों के खेत बह गये हैं, इसके अलावा तीन मवेशियों की मौत हो गयी। बुधवार को भी देहरादून समेत जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बीती रात रुद्रप्रयाग के तल्लानागपुर के ग्रामीणों के लिए बारिश आफत बनकर आई। रात में दशज्यूला के ग्राम महड़ और छिनका तोक में भारी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि बादल फटने से मलबा घरों में घुसने से 21 लोगों की भारी नुकसान हुआ है। खेत बह गये हैं, जबकि नलकूप और सिंचाई नहरें टूट गयी हैं। जगदीश लाल पुत्र कमलीदास की भैंस और दो बकरियां मलबे में दबकर मर गयीं।

आधा दर्जन घरों में घुसा मलबा
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सोमवार रात 1 बजे भारी बारिश से अनुसूचित जाति बस्ती मेहड़खोला तोक में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ। इसके अलावा विजय लाल, जीत पाल सिंह राणा, नरेंद्र सिंह नेगी, राहुल, राजेंद्र नेगी आदि कई घरों में मलबा आने से गौशाला नष्ट हो गयी है। जिन ग्रामीणों के घर खतरे में हैं उन्हें राहत सामग्री देकर अन्यत्र शिफ्ट किया गया है।

पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भारी बारिश के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग जागकर रात गुजार रहे हैं। मौसम विज्ञान के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। देहरादून समेत पांच जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button