डोईवाला के लाल तप्पड़ के पास अनियंत्रित होकर बस पलटी, कई घायल, चार गंभीर

डोईवाला। डोईवाला के लाल तप्पड़ के फन वैली के पास दिल्ली से देहरादून आ रही एक यात्री बस सुबह तड़के अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में कई यात्री घायल बताये जा रहे हैं। चार की हालत गंभीर है। बस पलटते ही लोगों में चीख-पुकार मच गयी।
नींद की झपकी आना बताया जा रहा कारण
डोईवाला के पास लाल तप्पड़ में सुबह-सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह दिल्ली से देहरादून आ रही एक यात्री बस फन वैली के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस पलटने से कई यात्री घायल हो गये। घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भर्ती कराया गया है। चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली से देहरादून के लिए बस आ रही थी। कुछ यात्री हरिद्वार में उतर गये थे। दुर्घटना के समय बस में लगभग चालक और परिचालक समेत 17 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से बस नियंत्रण से बाहर हो गयी।
गंभीर घायल लोगों को भेजा गया एम्स ऋषिकेश
बस पलटने के बाद घायल सारिका नेगी, 21 वर्ष, टिहरी गढ़वाल, मनीषा रावत, 23 वर्ष, मोहिनी रोड, देहरादून, अभिजीत 31 वर्ष भीलवाड़ा, राजस्थान, शिखा थापा 23 वर्ष राजपुर रोड, देहरादून और दिनेश, 37 वर्ष राजस्थान को 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। इसके अलावा आंशिक रूप घायल शिवानी गर्ग, मसूरी, निशांत सिंह फरीदाबाद को मौके पर ही उपचार किया गया। और लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला।