एसजीआरआर के 12वीं के छात्र अभय की तालाब में डूबने से मौत

देहरादून। एसजीआरआर के 12वीं के छात्र अभय (18 वर्ष) की तालाब डूबने से मौत हो गयी है। वह अपने चचेरे भाई भाई सौरभ बहुगुणा के साथ तालाब में नहाने चला गया। अभय रायपुर के सोडा सरौली का रहने वाला था।
मालदेवता चौकी इंचार्ज राजीव धारीवाल का कहना है कि शुक्रवार शाम रायपुर के सरकारी अस्पताल में सूचना मिली कि पानी में डूबने के कारण दो युवकों को भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की मृत्यु हो गयी है। मृतक की पहचान अभय (18 वर्ष) निवासी सोडा सरौली के रूप में हुई।
अभय शुक्रवार शाम ट्यूशन से घर लौटा और मां से यह कहकर गया कि दोस्तों के साथ घूमने जा रहा है। फिर वह अपने चचेरे भाई सौरभ बहुगुणा के साथ उसी क्षेत्र के तालाब में नहाने चला गया। तालाब की गहराई में जाने से अभय डूबने लगा। यह देखकर चचेरा भाई सौरभ उसे बचाने के तालाब में कूदा तो वह भी डूबने लगा।
उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने अभय और सौरभ को तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां अभय की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सौरभ को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अभय के पिता सेना में नौकरी करते हैं और इस समय अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं। घर में होनहार लड़के के डूबने से मौत होने पर मातम पसरा हुआ है। अभय एसजीआरआर का 12वीं का छात्र था।