गढ़वाल राइफल्स के सैनिक पर गुलदार ने मारा झपट्टा, मिलिट्री अस्पताल में भर्ती

लैंसडाउन। गढ़वाल राइफल्स के सैनिक पर गुलदार ने हमलाकर घायल कर दिया। सैनिक शोर मचाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घायल सैनिक को उपचार के लिए मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैनिक के शरीर पर कई जगह पंजे लगने से जख्म बन गए हैं। बीते एक पखवाड़े लैंसडाउन क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है। गत दिनों भी सेना क्षेत्र में एक दुपहिया सवार पर गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया था। लोग घरों से बाहर निकलने में भी सहम गये हैं।
कालेश्वर मंदिर के निकट गुलदार ने किया हमला
गढ़वाल राइफल्स में तैनात नायब सूबेदार सुरेश कुमार जब सुबह पीटी के लिए जा रहे थे, कालेश्वर मंदिर से टिथवाल स्कूल की तरफ जाने वाले रास्ते पर अचानक सैनिक के सामने आए गुलदार ने हमला बोल दिया। गुलदार कालेश्वर मंदिर के निकट घात लगाकर बैठा हुआ था। जैसे ही सूबेदार सुरेश कुमार मंदिर के पास पहुंचे, गुलदार ने पीछे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। जब घायल सैनिक ने शोर मचाना शुरू किया तो अन्य लोगों ने भी शोर मचा दिया। सैनिक का शोर सुनकर मंदिर में पूजा कर रहे लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े। जिससे गुलदार जंगल की तरफ भाग निकला। घायल सैनिक को तत्काल सैन्य चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया जा रहा पिंजरा
नायब सूबेदार सुरेश कुमार को गुलदार के हमले में काफी चोट आई है। उनकी पीठ पर गुलदार के नाखून के निशान लगने के साथ ही सिर पर भी चोट आई है। वन क्षेत्राधिकारी बीडी तिवारी ने मौके पर पहुंचकर बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।