परिवहन विभाग में वीआईपी नंबर 0001 के लिए सात लाख 66 हजार की लगी बोली

देहरादून। परिवहन विभाग में वीआईपी नंबरों की नीलामी के के लिए आनलाइन बोली लगाई गयी। जिसमें वीआईपी नंबर 0001 को सहारनपुर यूपी के एक कारोबारी में 7 लाख 66 हजार रुपये में खरीदा।
अपने वाहन पर अनोखे नंबर की चाहत लोगों में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि इस बार आनलाइन बोली में 0001 नंबर ने प्रदेश के सभी पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए इस बार सबसे ज्यादा कमाई की। ये नंबर सहारनपुर यूपी के फेमस आर्ट एंड एंटीक्स इंटरनेशनल कंपनी के मालिक फैजान शेख ने बुक किया है। इसके अलावा 0007 के लिए एक वाहन स्वामी ने एक लाख 11 हजार रुपये खर्च किए।
अभी तक इस नंबर की सर्वाधिक बोली पांच लाख रुपये
लोगों में सबसे ज्यादा चाहत 0001 नंबर की रहती है। अभी तक इस नंबर की सर्वाधिक बोली पांच लाख रुपये थी, जिसे फरवरी 2019 में देहरादून निवासी किन्नर नेता रजनी रावत ने अपनी फारच्यूनर कार के लिए खरीदा था। उत्तराखंड के यूके-07 नंबर की सीरीज के लिए उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ के लोग भी शामिल होते हैं। https://sarthakpahal.com/
0007 नंबर दूसरे नंबर पर रहा
बोली में 0007 नंबर दूसरे नंबर पर रहा। इसकी कीमत एक लाख 11 हजार रुपये लगी, जिसे योगेंद्र कुमार ने खरीदा। तीसरे पायदान पर 0005 रहा, ज्योति अरोड़ा 70 हजार रुपये में खरीदा। बोली में 0008 नंबर 39 हजार, 0004 नंबर 26 हजार, 0003 नंबर 25 हजार, जबकि 0099 नंबर 22 हजार रुपये में बिका। आरटीओ (प्रशासन) दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि यह पहली हुआ है, जब 0001 ने सात लाख के आंकड़े को पार किया है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
25 हजार में बिका 4444 नंबर
यूके07-एफई सीरीज की बोली में 4444 नंबर 25 हजार रुपये में बिका। आनलाइन बोली में 0001 नंबर की न्यूनतम आरक्षित धनराशि एक लाख रुपये, जबकि बाकी के लिए 25 हजार निर्धारित की गयी थी। परिवहन विभाग में आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई का कहना है कि अगर तय समय में रकम जमा नहीं कराई गई तो बोली निरस्त कर जमानत धनराशि जब्त कर ली जायेगी।