उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमखेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

सोशल मीडिया पर प्यार के बाद की दूसरी शादी, हनीमून पर मचा हंगामा

Listen to this article

बागेश्वर। सोशल मीडिया पर प्यार के चर्चे आजकल खूब हो रहे हैं। सोशल मीडिया का जमाना है, कुछ भी संभव है। बागेश्वर के एक युवक की प्रेम कहानी दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ी है। पहले शादी लव मैरिज, फिर दूसरी से भी हुआ प्यार और कर लिया ब्याह। मामले में ट्विस्ट तब आया जब हनीमून के दिन पहली पत्नी पहुंच गयी।

बागेश्वर का एक युवक चंडीगढ़ में प्राइवेट जाब करता है। 2011 में उसने प्रेम विवाह किया था। उसके दो बच्चे हैं। इस बीच इंस्टाग्राम पर एक लड़की से उसकी नजदीकियां बढ़ीं और बात यहां तक पहुंची कि उसने चुपके से मंदिर में जाकर दूसरा विवाह भी कर लिया। दूसरे विवाह की किसी को कानोंकान तक भनक नहीं लगी। एक स्थानीय होटल पर चार दिन तक शादी की सभी रश्म अदायगी हुई। लेकिन चोरी तो चोरी ही होती है। शनिवार को परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो हंगामा खड़ा हो गया।

कोतवाली में हुआ हंगामा
मामला कोतवाली पहुंचा। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने तीनों पक्षों में पंचायत करवाई। कोतवाल का कहना था कि दोनों बालिग हैं। कोतवाली में घंटों पंचायत हुई और पहली पत्नी और दूसरी प्रेमिका को साथ रखने के लिए युवक को स्टांप पेपर पर लिखकर देना पड़ा। दूसरे प्रेम विवाह को लेकर अभी बेटी वाला पक्ष सामने नहीं आया है। लड़की के पिता के आने के बाद इस प्रेम कहानी में नया मोड़ आ सकता है। बहरहाल इस प्रेम विवाह की पूरे शहर में चर्चा है। https://sarthakpahal.com/

क्या है पूरा मामला
नगरपालिका क्षेत्र के बिलौनासेरा निवासी एक 26 वर्षीय युवक पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है। उसने 2011 में लव मैरिज किया था, जिससे उसके सात और आठ वर्ष के दो बेटे हैं। 2019 में इंटरनेट मीडिया के इंस्टाग्राम पर उसकी एक कपकोट तहसील क्षेत्र की युवती से दोस्ती हुई। उससे भी युवक को प्यार हो गया। वह 18 साल की है, जबकि पहली पत्नी 25 साल की है। युवती के पिता चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं। दोनों ने 26 अगस्त को स्थानीय मंदिर में विवाह किया था।

हनीमून पर पहुंच गयी पहली पत्नी
प्रेम विवाह में तड़का तब लगा जब नवविवाहित जोड़ा स्टेशन रोड के एक होटल में हनीमून पहुंचा था। शनिवार को पहली पत्नी को इसकी भनक लग गयी तो वह परिजनों को साथ लेकर होटल में जा धमकी। वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस तक बात पहुंची तो वो उन्हें थाने ले गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button