ऋषिकेश के श्यामपुर में नकली नोट छापने में तीन लंगोटिया यार गिरफ्तार

श्यामपुर (ऋषिकेश)। ऋषिकेश के श्यामपुर में नकली नोट छापने के कारोबार में तीन इंजीनियर दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली ऋषिकेश पुलस ने लैपटाप, स्कैनर, प्रिंटर के जरिये नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
दुकानदार ने की थी शिकायत
सोमवार को गुमानीवाला निवासी चंद्रमोहन पांडेय ने नकली नोटों से सामान खरीदने के मामले में श्यामपुर चौकी में तहरीर दी थी। उसने बताया था कि अमुक व्यक्ति मेरी दुकान से दो हजार का नकली नोट से सामान खरीदकर ले गया। सूचना पर पुलिस ने ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
बेरोजगारी ने बना दिया गुनहगार
मामले का खुलासा करते हुए सीओ डीसी ढौंढियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शाम को ही यूपी के सहारनपुर थाना मंडी मोहल्ला मातागढ़ निवासी आरोपी नीरज को गुमानीवाला में जंगलात चौकी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नीरज ने बताया कि वे सुनील और रोशन तीन दोस्त हैं। तीनों ने बीटेक कर रखा और बेरोजगार हैं। सभी दोस्त देेहरादून पटेलनगर स्थित निरंजनपुर वसुंधरा विहार के लेन नं दो रोशन जोशी के मकान में रहते हैं।
आरोपी नीरज ने बताया कि रोशन जोसी लैपटाप, स्कैनर और प्रिंटर की मदद से नोट छापता था। तीनों अलग-अलग क्षेत्रों में नकली नोटों को खपाते थे। पुलिस ने चमोली थाना थराली के गांव सुना से रोशन जोशी और सहारनपुर के थाना सरसावा के शाहजहांपुर गांव निवासी सुनील को निरंजनपुर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया।
महंगे शोक पूरा करने के लिए बन गये अपराधी
नकली नोट छापने और उनसे खरीदारी करने के मामले में गिरफ्तार हुए इंजीनियर रोशन जोशी ने बताया कि उसने बीटेक कर रखा है। नौकरी न मिलने पर उसे अपना खर्चा चलाने में दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते उसने नकली नोट छापकर बाजार में चलाने का कदम उठाया और इसमें उसने नीरज और सुनील को भी शामिल कर लिया, लेकन माल कमाने से पहले ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गये।