प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर मां-बेटी की हत्या कर प्रेमी पहुंचा थाने

काशीपुर। प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर नाराज प्रेमी के सिर पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने दिनदहाड़े मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। हत्या के बाद हत्यारोपी सीधे कोतवाली पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां मली चौक पर रईस अपनी पत्नी शबाना, बेटी शिवा और बेटा शाबेज के साथ रहते हैं। पिछले कई सालों से वह दुबई में फर्नीचर का काम करते हैं। आरोपी सलमान भी उसी मोहल्ले में रहता है। वह भी एक साल पहले सऊदी अरब में प्लंबर का काम करने गया था। अभी डेढ़ महीने पहले ही वह वापस काशीपुर आया था। सलमान और शिवा दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। सऊदी अरब जाने से पहले भी दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थीं।
काफी पहले से चल रहा था दोनों में प्रेम प्रसंग
सलमान ने सऊदी अरब से लौटकर प्रेमिका शिवा से शादी करने को कहा था, लेकिन शिवा शादी करने से टालमटोल करने लगी, क्योंकि उसका रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया था। जब सलमान को पता चला कि शिवा का रिश्ता ग्राम मिस्सरवाला में किसी के साथ हो गया है और कुछ ही दिन बाद उसकी शादी होने वाली है, तो उसके सिर पर खून सवार हो गया।
दूसरी जगह रिश्ता होेने पर हो गया था आगबबूला
दूसरी जगह शादी होने की बात सुनने के बाद वह अपने ऊपर काबू नहीं रख पाया। उसने शिवा को जान से मारने की कसम खाली। जैसे ही शिवा कार की ड्राइविंग सीख कर घर लौट रही थी, तभी उसने बीच सड़क पर ही चाकू से कई वार उसके गले और पेट पर कर उसे मौत के घाट उतार दिया। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
सलमान का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। इसके बाद वह चाकू लेकर प्रेमिका के घर में घुस गया, जहां उसने शिवा की मां सबाना को भी चाकू से कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों की हत्या करने के बाद सलमान सीधे कोतवाली पहुंचा और अपना जुल्म स्वीकारते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।