
देहरादून। आईएसबीटी से सहस्त्रधारा के बीच स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इस रूट पर पांच बसें लगाई गयी हैं। सेलाकुई, राजपुर और जौलीग्रांट के बाद अब स्मार्ट बसों का संचालन सहस्त्रधारा रूट पर भी शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को महापौर सुनील उनियाल गामा और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवार ने स्मार्ट बसों को हरी झंडी दिखाकर सहस्त्रधारा के लिए रवाना किया।
आईएसबीटी से सहस्त्रधारा रूट पर 37 स्टापेज
आईएसबीटी से सहस्त्रधारा 21 किलीमीटर का रूट है। इस रूट पर 37 स्टापेज बनाये गये हैं। बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये जबकि पूरा किराया (आईएसबीटी से सहस्त्रधारा) 55 रुपये रखा गया है। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ ने कहा कि आने वाले समय में स्मार्ट सिटी के बेड़े में 10 और बसों को शामिल किया जायेगा।
आईएसबीटी-सहस्त्रधारा के बीच बस के स्टापेज
आईएसबीटी, शिमला बाईपास, माजरा, आईटीआई, निरंजनपुर, सब्जी मंडी चौक, पटेलनगर पुलिस चौकी, लाल पुल, पीएनबी पटेलनगर, मातावाला बाग, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधीपार्क, संट जोजफ्स एकेडमी, सचिवालय, बहल चौक, दिलाराम चौक, मधुबन होटल, अजंता चौक, कंडोली, एनआईवीएच बैक गेट, बाला सुंदरी मंदिर, दुर्गा विहार, हैप्पी एन्क्लेव, पालीकिड स्कूल, राजपुर रोड एन्क्लेव, आईटी पार्क, गुजराड़ा मानसिंह रोड, तिब्बतन कालोनी, किरशाली, कुल्हान, पैसेफिक गोल्फ और सहस्त्रधारा।
चार स्मार्ट टायलेट जनता को समर्पित
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत गुरुवार को चार स्मार्ट टायलेट भी जनता को समर्पित किये गये। अब शहर में स्मार्ट टायलेट की संख्या कुल 7 हो गयी है। नये टायलेट परेड ग्राउंड, पंत रोड, पुरानी तहसील परिसर, निरंजनपुर सब्जी मंडी परिसर और आईएसबीटी परिसर में बनाए गये हैं। इनमें स्वचालित फ्लश मशीन, कान्टेक्टलेस हैंड वास, हैंड ड्रायर, सोप डिस्पेंसर की सुविधा दी गयी है। विशेष रूप से महिलाओं के लिए सेनेटरी वेंडिंग डिस्पोजल मशीन लगाई गयी है। टायलेट के उपयोग का शुल्क मात्र पांच रुपये रखा गया है।