देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

हैशटेग अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड की वजह से डिप्रेशन में गई जुबिन की मां

Listen to this article

देहरादून। हैशटेग अरेस्ट जुबिन नौटियाल ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसकी वजह से बालीवुड को कई हिट गाने देने वाले  सिंगर जुबिन नौटियाल सुर्खियों में हैं। इस पर जुबिन नौटियाल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि मैं इस बात को लेकर बहुत परेशान हूं और मेरी मां इस समय डिप्रेशन में चली गयी हैं।

आर्गेनाइजर को 30 साल से ढूंढ रही है पुलिस
दरअसल, यह सारा मामला जुबिन के यूएस में होने वाले कान्सर्ट को लेकर है। बताया जा रहा कि इस शो का आर्गेनाइजर खालिस्तानी मेंबर हैं और मोस्ट वांटेड अपराधी हैं। जय सिंह पर ड्रग तस्करी से खालिस्तान को सपोर्ट करने समेत कई आरोप हैं। पुलिस उन्हें 30 साल से ढूंढ रही है। जय सिंह का असली नाम रेहान सिद्दीकी है। जिस कारण लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

अगस्त में रद्द कर दिया था समझौता
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उन्हें देशद्रोही कहा जा रहा है। किसी ने उनसे पूछने की कोशिश भी नहीं की और उनको देशद्रोही करार दे दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सालों की मेहनत से जो नाम कमाया, किसी ने उसके बारे में सोचा भी नहीं। उन्होंने कहा कि यूएस में होने वाला उनका कान्सर्ट अगस्त में रद्द कर दिया गया था। यह कांट्रेक्ट उनके मैनेजमेंट और हरजिंदर सिंह नाम के आदमी के बीच हुआ था। उन्होंने कहा कि मुझे पता ही नहीं कि यह कैसे हो गया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘हैलो दोस्तों और ट्विटर परिवार अगले महीनेमैं ट्रैवलिंग और शूटिंग में बिजी रहूंगा। किसी भी अफवाह से निराश न हों। मुझे मेरे देश से प्यार है। मैं आप सबसे प्यार करता हूं।’

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button