पौड़ी का शिक्षक बीडीओ भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार

देहरादून। पौड़ी का शिक्षक मुकेश कुमार को एसटीएफ ने 2016 में ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में ओएमआर सीट में गड़बड़ी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक इस समय पौड़ी के धूमाकोट के एक सरकारी स्कूल में तैनात है।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की परीक्षा 2016 में हुई थी। जब इस परीक्षा में धांधली का पता चला तो इसकी जांच बैठाई गयी थी, जो 2016 में दिसम्बर तक चली थी। धांधली की पुष्टि होने के बाद इस केस को विजिलेंस से एसटीएफ को सौंप दिया गया था। विजिलेंस ने 2020 में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था, मगर अभी तक किसी भी आरोपी को नामजद नहीं किया गया था।
आरोपी शिक्षक पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक वर्तमान में मोहल्ला बसंत विहार गिरीताल काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर में रह रहा है, जबकि वह मूल रूप से ग्राम पंजारा बिचला तहसील धूमाकोट, जिला पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है और इस समय छुलसिया, धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात है।
2016 में हुई थी वीडियो की भर्ती
यूकेएसएसएससी ने 2016 में ग्राम विकास अधिकारी के 197 पदों पर परीक्षा कराई थी, जिसमें एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन धांधली की बात सामने आने पर इसे रद्द फिर दोबारा 2017 में परीक्षा कराई गयी थी। जांच में पाया गया था कि जो परीक्षार्थी 2016 में मेरिट में टाप पर थे, वह 2017 में सबसे नीचे आ गये। https://sarthakpahal.com/
2020 में दर्ज हुआ था मुकदमा
2016 में हुई परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने के बाद 2020 में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी विजिलेंस टीम ढाई साल तक कोई कार्रवाई नहीं कर पायी। सीएम धाम ने मामले को विजिलेंस से हटाकर एसटीएफ को सौंपने के निर्देश दिये, तब जाकर 10 सितम्बर को इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गयी और एसटीएफ ने अपना काम कर दिया।
कई और दलाल भी एसटीएफ की रडार पर
मुकेश कुमार ने गिरफ्तार होते ही एसटीएफ को कई अहम जानकारी दी है। जिन लोगों के पास ओएमआर सीट थी, उनके नाम भी मुकेश ने बताये हैं। वे यूकेएसएसएससी के थे, या फिर किसी संस्था के ये अभी स्पष्ट होना बाकी है। एसटीएफ ने इन चार लोगों को रडार पर लिया है। जल्दी ही इनमें से भी कुछ अंदर हो सकते हैं। ओएमआर सीट में छेड़छाड़ की पुष्टि फोरेंसिक जांच में पाई गयी है।