
खटीमा। आकाशीय बिजली से पेड़ के नीचे खड़ी महिला पर मौत हो गयी, जबकि उसके साथ रही उसकी बेटी और बहू झुलस गयी हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थीं, तभी तेज बारिश होने लगी और वे बारिश से बचने को पेड़ के नीचे खड़े हो गयीं।
रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा
ऊधमसिंह नगर के खटीमा में भारी बारिश से रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी और बहू बुरी तरह झुलस गयीं। जान गंवाने वाली नदन्ना गांव की 40 वर्षीय नरगेश देवी पत्नी स्व. राजेश सिंह अपनी पुत्री प्रियांशी राणा एवं बहू निशा के साथ रिश्तेदारी से गांव लौट रही थी। तेज बारिश के कारण तीनों जंगल किनारे एक पेड़ के नीचे रुक गये।
आकाशीय बिजली गिरी और तीनों बेहोश
तभी आकाशीय बिजली गिरने से नरगेश, प्रियांशी व निशा जमीन पर गिर गयीं। होश आया तो निशा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद जसवीर सिंह अपनी कार से मौके पर पहुंचे और तीनों को उप जिला चिकित्सालय ले गये, जहां नरगेश को मृत घोषित कर दिया गया। https://sarthakpahal.com/
सूचना पर तहसीलदार शुभांगिनी, रजिस्ट्रार कानूनगो नरेंद्र गहतोड़ी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा। तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। मृतका नरगेश के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में दो बेटी और एक बेटा है।