
ऋषिकेश। चीला बैराज से एक युवती का शव बरामद हुआ है, जो अंकिता भंडारी का ही है। चीला पावर हाउस से एसडीआरएफ की टीम ने आज सुबह एक युवती का शव बरामद किया है। आशंका जताई जा रही थी कि यह शव अंकिता भंडारी का ही होगा, जिसकी दरिंदों ने 18 सितम्बर की रात को नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी। अंकिता के पिता और भाई ने शव की पहचान कर ली गयी है।
करीब एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा शव
पुलिस ने अंकिता के परिजनों को शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया गया है। इसी के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि शव किसका है। शव करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। बता दें कि अंकिता भंडारी की नहर में तलाश करने के लिए जल विद्युत निगम की ओर से नहर में पानी बंद कर दिया गया था। सुबह करीब 6 बजे पानी जब काफी कम हो गया तो एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हाउस के बैराज से शव की तलाश शुरू की थी।
पुष्टि के लिए अंकिता के परिजनों को बुलाया गया
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि यहां से एक युवती का शव बरामद किया गया है। अंकिता भंडारी को नहर में धक्का दिए जाने की घटना भी एक सप्ताह पूर्व की है। इसलिए इस बात की आशंका जताई जा रही है कि यह शव अंकिता भंडारी का ही होगा। शव की पुष्टि के लिए परिजनों को बुलाया गया है, जिसके बाद ही शव की पहचान हो पाएगी।
पिता और भाई ने की शव की शिनाख्त
शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया था। पिता अपनी बेटी को इस हालत में देख बेहोश होकर गिर पड़े। पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्य सामान मिला है, वह अंकिता का ही है। वहीं पुलिस रिसार्ट कर्मचारियों से भी शव की शिनाख्त करवाएगी। https://sarthakpahal.com/