
विकासनगर। तेज बारिश के कारण मसूरी-चकराता-त्यूणी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटी कनासर के पास त्यूणी-पुरोला हाईवे पर हनोल के पास चकराता-क्वांसी-लाखामंडल मार्ग पर, ग्वासापुल के पास व सीमावर्ती बंगाण क्षेत्र के कोठीगाड़ पट्टी को यातायात से जोड़ने वाले दो हाईवे मलबे की वजह से बंद हैं।
उत्तराखंड में बारिश ने जाते-जाते तबाही मचा रखी है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सब लोग बारिश से परेशान हो गये हैं। परसों रात हुई तेज बारिश से मसूरी, विकासनगर और पहाड़ों पर जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
पिथौरागढ़ में तेज बारिश का कहर जारी है। कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग यानि चीन सीमा को जोड़ने वाले तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है। तवाघाट से गर्बाधार के बीच मलघाट पर कई बार भूस्खलन हो चुका है। पहाड़ से विशाल चट्टान गिरने से काली नदी का प्रवाह रुक गया था। 10 मिनट तक नदी का पानी रुक गया था, हालांकि नदी का वेग तीव्र होने के कारण काली नदी सामान्य रूप से बहने लगी। काली नदी के ऊपर जो पहाड़ टूटकर गिरा उसका वीडियो देखिये
बारातियों की गाड़ी बीच रास्ते में फंसी
विकासनगर हाईवे बंद होने से हनोल के पास शादी में जा रहे बारातियों की गाड़ी बीच रास्ते में ही फंस गयी। वहीं, पहाड़ गिरने से मलबे-बोल्डर की चपेट में आने से स्थानीय निवासी मनमोहन सिंह का कार क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि हादसे के समय कार में कोई व्यक्ति नहीं था। https://sarthakpahal.com/
चकराता में मलबे में दबी एक कार
देहरादून जले के लाखामंडल क्षेत्र से विकासनगर लौट रहे एक व्यापारी की कार मलबे की चपेट में आ गयी। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। व्यापारी अपने दोस्त के साथ लाखामंडल-क्वांसी-चकराता मार्ग से वापस विकासनगर लौट रहा था। ग्वासापुल के पास तेज बारिश के कारण पहाड़ से गिला मलबा कार के ऊपर आ गया। गनीमत रही कि कार सवार और उसके दोस्त की जान बच गयी।