
हरिद्वार/रुड़की। मतगणना को लेकर हरिद्वार के बहादराबाद और रुड़की के मंगलौर में जमकर बवाल हुआ। दोबारा रीकाउंटिंग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हमले में चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिसकर्मी घायल हैं। पुलिस ने मौके पर तीन दर्जन बाइक और कई लोगों को हिरासत में लिया है। पथराव की सूचना पर एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर कई कार्रवाई के निर्देश दिये।
रिकाउंटिंग के बाद भीम आर्मी ने काटा बवाल
नारसन ब्लाक की मंगलौर के गुड़ मंडी पर जिला पंचायत सीट टिकौला की मतगणना हो रही थी, जहां भीम आर्मी का प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार बसपा के अंशुल चौधरी से वोटों की गिनती में हार गया। रीकाउंटिंग में भी वह प्रत्याशी हार गया। इस पर उनके समर्थकों ने वहां हंगामा कर दिया। अधिकारियों के समझाने के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद चंद्रशेखर और महक सिंह ने समर्थकों को संबोधित करते हुए मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत करने और कोर्ट की शरण लेकर न्याय दिलाने की बात कही, फिर दोनों नेता चले गये, लेकिन उनके समर्थक काफी देर तक आपस में लड़ते रहे।
पुलिस के नोकझोंक के बाद पथराव
पुलिस ने नेताओं के चले जाने के बाद जगह खाली करने को कहा तो पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गयी। तभी भीम आर्मी समर्थकोें ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी होने पर पुलिसकर्मी भागकर गेट के भीतर गये और हेलमेट पहनकर बाहर आए और उपद्रवियों को लाठीचार्ज करते हुए दूर तक खदेड़ा। स्थिति में नियंत्रण में आने के बाद पुलिस ने मौके से 36 बाइक को ट्रक में भर लिया। साथ में छह लोगों को भी हिरासत में लिया गया।
बबली और अफजाल के वोटों की गिनती को लेकर बवाल
बहादराबाद में रोहालकी स्थित इंटर कालेज में चल रही मतगणना में आबिदपुर-भगतनपुर पंचायत सीट पर प्रधान पद के लिए दोबारा मतगणना करान को लेकर गुरुवार की रात विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि मतदान केंद्र के बाहर खड़े सैकड़ों समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए पथराव कर दिया। इस सीट पर बबली और अफजाल में वोटों की गिनती को लेकर बवाल हुआ। रीकाउंटिंग में बबली जीत गयी। इससे विरोधियों ने मिलीभगत का आरोप लगाकर पथराव कर दिया। https://sarthakpahal.com/
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।