रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में जिस्मफरोशी का धंधे के आरोप में एसओजी प्रभारी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने दो बांग्लादेशी महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में दूतावास से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है। इसकी जांच करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
एस्कार्ट सर्विस मसाज सेंटर के नाम से चल रहा था धंधा
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा किया। आरोपी के पास से बांग्लादेशी मुद्रा, बांग्लादेशी पासपोर्ट के अलावा कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। एक महिला के पास मिले पासपोर्ट की वीजा की अवधि फरवरी 2019 में ही समाप्त हो चुकी थी। आरोपी सावित्री कालोनी फुलसुंगा ट्रांजिट कैंप में अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए गये थे। वहां एस्कार्ट सर्विस के नाम से जिस्मफरोशी की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच को एसआईटी गठित की है।
पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ तीन पासपोर्ट, बांग्लादेशी मुद्रा, तीन पेन कार्ड, सात मोबाइल, एक कार, 28,700 रुपये, एक स्कूटी, तीन आधार कार्ड, लेडीज पर्स, सोने की चेन बरामद की है। पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956, पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
8-15 हजार तक मिलती थी लड़की
आरोपी काफी समय से हल्द्वानी, किच्छा, नैनीताल, रामनगर, रुद्रपुर आदि क्षेत्रों में एस्कार्ट सर्विस मसाज सेंटर के नाम पर फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से युवतियों के फोटो लोगों को भेजते थे और ग्राहक के तय होने पर उसे 8000 से लेकर 15,000 रुपये तक में युवती उपलब्ध कराई जाती थी। https://sarthakpahal.com/