दिल्ली से प्रतिमा विसर्जन करने हरिद्वार आए दो युवकों की हरकी पैड़ी में डूबने से मौत
हरिद्वार। दिल्ली से दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने हरिद्वार आये दो किशोरों की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। हालांकि इस समय गंगा बंदी के कारण घाटों पर पानी कम है। गंगा की मुख्य धारा में प्रतिमा विसर्जन के बाद कुछ युवक हरकी पैड़ी के सामने की ओर बड़ी शिवमूर्ति के पीछे नहाने लगे। एक युवक को बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी डूब बह गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पीवीसी मार्केट दिल्ली में किसी दुकान में काम करते थे।
प्रतिमा विसर्जन के बाद नहाने लगे
सीओ सिटी मनोज ठाकुर का कहना था कि ज्वालापुरी पीवीसी मार्केट दिल्ली से श्रद्धालुओं का एक ग्रुप दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के लिए हरिद्वार आए था। प्रतिमा विसर्जन के बाद कुछ युवक हरकी पैड़ी के सामने बड़ी शिवमूर्ति के पीछे नहाने लगे। तभी नहाते समय करन निवासी मोदाहा, जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश हाल निवासी ज्वालापुरी दिल्ली अचानक गंगा में डूबने लगा।
बचाने के चक्कर में दो की गई जान
दल में शामिल अरविंद और अभिषेक निवासी चित्रकूटधाम, थाना करबी जिला चित्रकूट यूपी हाल निवासी ज्वालापुरी पीवीसी मार्केट दिल्ली उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गये। दोनों ने करन को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन खुद बाहर नहीं आ सके। दोनों के डूबने से दल के लोगों में चीख-पुकार मच गयी। सूचना पर कोतवाल राजेंद्र कठैत मौके पर पहुंचे और जल पुलिस की गोताखोरों ने दोनों की तलाश की। करीब ढाई घंटे बाद अरविंद और अभिषेक के शव बरामद कर लिए गये। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। https://sarthakpahal.com/
गंगा नदी में चल रहा है मरम्मत का कार्य
मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए हर साल दशहरा से दीपावली के बीच गंगनहर बंद कर दी जाती है। बुधवार रात को ही गंगनहर को छोटी दीपावली रात तक बंद कर दिया गया था। हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर इस समय बहुत कम पानी है, लेकन आसपास के घाटों में जल भरा हुआ है। दिल्ली के युवक हरकी पैड़ी के सामने वीआईपी घाट में नहा रहे थे।