
रुड़की। पिरान कलियर उर्स में जियारत करने आए उप्र के अलीगढ़ और अमरोहा से आए महिला और एक बच्चे सहित तीन लोगों की बावनदर्रे में डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से कुछ ही देर में डूबने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
रुड़की के पिरान कलियर में चल रहा है सालाना उर्स
पिरान कलियर शरीफ में इस समय सालाना उर्स चल रहा है, जिसमें देश-विदेश के जायरीन जियारत करने के लिए आ रहे हैं। पिरान कलियर के पास बावनदर्रा है, जहां पर बरसात में नदी से आने वाला पानी जमा हो जाता है। जियारत करने वाले जायरीन यहां नहाने के आते रहते हैं। अलीगढ़ निवासी मायरा (19) पत्नी मुनीश और अनस (9) पुत्र बबलू निवासी जंगलगढ़ी अलीगढ़ और खुर्शीद पुत्र हबीब तेलीपुरा अमरोहा बावनदर्रे में नहाते समय डूब गये। सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी।
मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुछ ही देर के बाद तीनों लोगों मायरा, अनस और खुर्शीद को बाहर निकाल दिया गया, लेकिन तब तक डूबने से उनकी मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन काफी देर तक न तो स्थानीय पुलिस और न ही जल पुलिस पहुंच पायी। https://sarthakpahal.com/