टेस्ट में फेल होने पर शिक्षक ने कक्षा पांच के छात्र का डंडे से सिर फोड़ा, अस्पताल में मौत

नोएडा। टेस्ट में कुछ सवालों के जवाब न देने पर एक निजी स्कूल के अध्यापक ने पांचवीं के छात्र को डंडे से पीट दिया। छात्र शिक्षक की पिटाई से वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। छात्र को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। छात्र के पिता की शिकायत पर अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। अध्यापक फरार हो गया है।
टेस्ट में फेल होने पर की थी पिटाई
पुलिस के अनुसार देव उर्फ मांगेराम निवासी बंबावड़ में परिवार के साथ रहता है। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा प्रिंस (12) बंबावड़ गांव के कैप्टन सांवलिया पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार को क्लास टीचर सोरन उर्फ वरुण ने बच्चों को किसी विषय पर याद करने को बोला था। शुक्रवार को टीचर ने कक्षा में टेस्ट लिया, जिसमें प्रिंस कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाया। जिससे नाराज शिक्षक ने बेरहमी से डंडे से प्रिंस को पीट दिया।
डंडे के प्रहार से सिर की नसें फटीं
डंडे के प्रहार से प्रिंस स्कूल में ही बेहोश गिर पड़ा। स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में उसे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डाक्टरों का कहना था कि डंडे के प्रहार से प्रिंस के सिर की तीनों नसें फंट गयीं हैं। उपचार के दौरान कल रविवार को डाक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया।
अन्य छात्रों की भी पिटाई
पुलिस की जांच में पता चला है अध्यापक ने कक्षा पांच के बच्चों के टेस्ट में फेल होने वाले बच्चों के हाथ में दो-दो डंडे मारे थे। हालांकि अन्य परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत नहीं की थी, लेकिन डंडे से प्रिंस की मौत के बाद अन्य परिजन भी बयान दर्ज करा सकते हैं। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
कोतवाली प्रभारी बादलपुर रविंद्र कुमार का कहना है कि स्कूल अध्यापक सोरन उर्फ वरुण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आरोपी शिक्षक फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।