हल्द्वानी। बंशीधर भगत एक बार फिर अपने भाषणबाजी के लिए वायरल हो रहे हैं। हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कुछ ऐसा बोल गये कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बाल विकास विभाग की ओर से रामपुर स्थित निजी बारातघर में बालिकाओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा के कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत को मुख्य अतिथि बनाया गया था। उन्होंने नारी शक्ति की बात को समझाते हुए अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा कि बेटियां देवी का रूप होती हैं। देवी के सभी स्वरूपों में जीवन का आधार छिपा है। वक्त बदल गया है। अब हमारी बेटियां हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिस कारण वे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। आप भी देखिये वीडियो
भगत ने बालिकाओं के सामने मंच से कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान मिलना चाहिए। जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ, शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ, धन चाहिए तो लक्ष्मी को पटाओ। ये पटाओ पटाओ सुनकर वहां बैठी महिलाएं और बालिकाएं सब आश्चर्यचकित रह गयीं। हालांकि कुछ लोगों ने उनके इस अजीबीगरोब भाषण पर खूब तालियां भी पीटीं। उन्होंने आगे कहा कि आदमी के पास बचा क्या है। एक पुरुष भगवान शिव है, जो हिमालय की कंदराओं में जाकर ठंड में बैठा है। उनके सिर पर सांप बैठा है और ऊपर से पानी बह रहा है और वहीं, भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छिपे हुए हैं। वैसे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान विधायक बंशीधर भगत इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर काफी वायरल हुए थे। https://sarthakpahal.com/