
देहरादून। अंकिता हत्याकांड मामले में लैब से 5 सैंपल रिपोर्ट चंडीगढ़ लैब से 3 सैंपल और देेहरादून से 2 सैंपल रिपोर्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार कोर्ट पहुंच चुकी है। वनंत्रा रिजार्ट का पर्यटन विभाग में रजिस्ट्रेशन तक नहीं किया गया था। एसआईटी 10 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल करने का दावा कर रही है।
न्यायिक सुनवाई के बाद ही रिपोर्ट का होगा खुलासा
दो बायलाजिकल सैंपल, जिनमें स्वैब भी शामिल है, की जांच देहरादून स्थित राज्य की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में तैयार की गयी है, जबकि तीन अन्य सैंपल की जांच चंडीगढ़ स्थित केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला से भेजी गयी हैं। इन रिपोर्ट में क्या बात सामने आने वाली है, ये तो न्यायिक सुनवाई शुरू होेने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तीनों आरोपी पौड़ी जेल में बंद हैं। तीनों को अंकिता भंडारी को देह व्यापार में धकेलने के लिए उस पर दबाव बनाने का भी आरोप है। युवती का यौन उत्पीड़न किया जा रहा था, जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है।
विसरा और डीएनए रिपोर्ट आनी बाकी
अंकिता हत्याकांड में एसआईटी चार्डशीट दाखिल करने की करीब पहुंच चुकी है, क्योंकि एसआईटी को जिस चीज की दरकार थी, वो उसे मिल चुकी हैं। चंडीगढ़ लैब से 3 सैंपल और देहरादून से 2 सैंपल रिपोर्ट मिल चुकी है। हालांक अभी विसरा और डीएनए रिपोर्ट आनी बाकी रह गयी है। एसआईटी ने इस मामले में करीब 30 लोगों को गवाह बनाया है। डीजीपी उत्तराखंड के माध्यम से केंद्रीय फारेंसिक लैब से बाकी रिपोर्ट को भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है।
10 दिन में दाखिल हो सकती है चार्जशीट
इस प्रकरण की जांच कर रही डीआईजी पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की जांच अंतिम चरण में है। अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन ने बताया कि छह गवाहों के बयान कोर्ट, जबकि 30 गवाहों के बयान एसआईटी दर्ज कर चुकी है। उनका कहना है कि 10 दिन के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो जायेगी। https://sarthakpahal.com/