ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की ऋषिकेश की कैंडी फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला विनोद गुसाई ने बताया कि पीएसी ने पुलिस को फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी है। आग सुबह लगी बताई जा रही है। अंकिता हत्याकांड के बाद से ही रिजार्ट और फैक्ट्री सील कर दी गयी थी। वहां पीएसी तैनात है। रिजार्ट में आग लगने के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। रिजार्ट पर बुलडोजर की कार्रवाई से प्रशासन के पहले ही हाथ-पैर फूले हुए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से साफ बच रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
शार्ट सर्किट के चलते धमाकों की आवाज हुई
ऋषिकेश गंगा भोगपुर स्थित पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में आग लग गयी है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं। पुलिस के अनुसार आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी है। वनन्तरा रिजार्ट में पुलकित की दो मंजिला फैक्ट्री है, जिसमें कैंडी और अन्य उत्पाद हर्बल तैयार किये जाते हैं। फैक्ट्री के प्रथम तल कुछ बड़ी बैटरियां हैं जो इनवर्टर के रूप में पावर सप्लाई का काम करती हैं। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में गत्ते और प्लास्टिक का सामान भी रखा हुआ था, जिसमें आग लग गयी। थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या आग शार्ट सर्किट से जान पड़ती है। टीम को मौके पर भेजा गया है। रिजार्ट में लगी आग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। देखिये
पीएसी पहले से है तैनात
वनन्तरा रिजार्ट में अंकिता की हत्या के बाद से तथा इसके पिछले हिस्से में फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए पीएसी तैनात की गयी है। पीएसी की प्लाटून मुख्य हिस्से में तैनात रहती है।
बिजली के कनेक्शन पहले ही काट दिये गये थे
वनन्तरा प्रकरण के बाद मुख्य आरोपी पुलकित के रिजार्ट तथा फैक्ट्री की बिजली काट दी गयी थी। तब से यहां विद्युत सप्लाई नहीं है। मगर फैक्ट्री वाले हिस्से में एक इनवर्टर और उसकी बैटरी लगी थी। ऐसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैटरी में ही शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। https://sarthakpahal.com/