देहरादून। ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर सहसपुर थानाक्षेत्र के शंकरपुर निवासी भारती ने अपने मायके में एक नवम्बर को फांसी लगाकर जान दे दी थी। एसएसपी ने एसपी देहात से इस मामले में जल्द रिपोर्ट मांगी है।
दहेज के लिए कर रहे थे प्रताड़ित
ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान भारती अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी तहरीर पर कार्रवाई करना तो दूर उसकी बात तक नहीं सुनी। इतना ही नहीं जब वह 29 अक्टूबर को तहरीर देने गयी तो उसकी तहरीर को भी नहीं लिया। तीन दिन तक इंतजार करने के बाद आखिरकार नवविवाहिता का सब्र का बांध टूट गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकन परिजनों का कहना है कि उसके ससुराल वाले भारती को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। थाना पुलिस की इस लापरवाही पर अब एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जांच करने के आदेश दिये हैं।
सात महीने पहले हुई थी शादी
पिछले दिनों उसका पति सौरभ उसे मायके छोड़कर चला गया। भारती को उम्मीद थी कि गुस्सा शांत होने पर सब ठीक हो जायेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सौरभ ने उसे फोन पर ही धमकाना शुरू कर दिया। इसी बात की शिकायत लेकर विवाहिता 29 अक्टूबर को सहसपुर थाना गयी थी। थाने में उसने लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी तहरीर को रिसीव तक नहीं किया।
चेतावनी के बाद भी पुलिस बेलगाम
चेतावनी के बाद भी थाना पुलिस आंख मूंदे हुए है। थाने में फरियादियों के साथ व्यवहार को लेकर डीजीपी अशोक कुमार कई बार नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। लेकिन इन पुलिसकर्मियों ने डीजीपी के आदेश को भी अंगूठा दिखा दिया है। डीजीपी तहरीर रिसीव करने के मामले में दर्जनों बार आदेश जारी कर चुके हैं, लेकिन फिर भी थाने में लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं। https://sarthakpahal.com/