
नई दिल्ली। हमारे देश में न तो शिक्षा की कमी है और न ही शिक्षकों की। हर क्षेत्र में एक्सपर्ट लोग बैठे हैं। जिस प्रतियोगी परीक्षा के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर चस्पा पाई गयी है वह परीक्षा 6 नवम्बर को हुई थी और उसमें कम से कम 3 लाख 22 हजार से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
दरअसल कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक छात्र के प्रवेश पत्र पर (एडमिट कार्ड) पर सनी लियोनी की बोल्ड फोटो छपकर आ गयी। और उस छात्र के लिए मुश्किल तभी खड़ी हो गयी, जब वह उसी एडमिट कार्ड को लेकर परीक्षा देने पहुंच गया। छात्र के एडमिट कार्ड की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने अब जांच के आदेश जारी कर दिये हैं।
कर्नाटक एजूकेशन डिपार्टमेंट बोर्ड का कहना है कि वह इस मामले में एफ आई आर दर्ज कराएंगे, ताकि इस पूरी घटना पर विस्तृत से जांच हो सके। जिस प्रतियोगी परीक्षा के एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की तस्वीर पाई गयी है, वह 6 नवम्बर को हुई थी, और इस परीक्षा में तीन लाख 22 हजार से भी ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
बालीवुड स्टार बनने से पहले पोर्न स्टार थी सनी
आपको बता दें कि पोर्न स्टार रहीं सनी लियोनी अब बालीवुड फिल्म, म्यूजिक वीडियोज और टीवी शोज में काम करने लगीं है। पिछले काफी समय से वह एमटीवी के पापुलर रियलिटी शो रोडीज को भी होस्ट कर रही हैं, लेकिन कुल मिलाकर इससे पहले वह पोर्न स्टार के रूप में ही जानी जाती थीं। हालांकि फिल्मों में सनी लियोनी कम ही दिखती हैं, लेकन उन्होंने शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे स्टार कलाकारों के साथ काम किया है।
ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/