
देहरादून। लोकप्रिय टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू में बालिका वधू की बौंदिता का मुख्य किरदार निभाने वाली औरा भटनागर बढ़ोनी का देहरादून से खास रिश्ता है। चर्चित टीवी सीरियल अब फिर दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है। इसमें बौंदिता का मुख्य किरदार निभा चुकी बाल कलाकार औरा भटनागर फिर से नजर आएंगी। इस शो में एक बार फिर से दोबारा काम मिलने से वह काफी खुश हैं।
जल्द टीवी पर वापसी करेंगी द्रोणवाटिका कालोनी देहरादून की बौंदिता
टीवी शो बैरिस्टर बाबू एक दूसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है। देहरादून के द्रोणवाटिका कालोनी निवासी औरा भटनागर बढ़ोनी को निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो में दुर्गा का किरदार निभाने का मौका मिला है। समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाने के अलावा मासूमियत, नटखट व सवाल-जवाब से बैरिस्टर बाबू में औरा ने दर्शकों को दिल खूब जीता है। इसके लिए काफी लम्बे समय से औरा भटनागर ने तैयारी भी की थी।
औरा ने इस छोटी सी उम्र में मुंबई टेलीविजन इंडस्ट्री तक के सफर के कुछ अनुभव मीडिया से साझा किए। हालांकि इस कठिन सफर में उनके माता-पिता ने उन्हें अपना पूरा सहयोग दिया, लेकिन उनका कहना था कि मुंबई टेलीविजन इंडस्ट्री तक पहुंचने के लिए उन्हें लगभग कम से कम 82 से अधिक आनलाइन आडिशन देने पड़े थे, जिसके बाद उन्हें बैरिस्टर बाबू सीरियल में बौंदिता का मुख्य किरदार की भूमिका मिली थी।
अपने अनुभवों को साझा करते हुए औरा भटनागर कहती हैं कि उन्हें एक्टिंग करना बेहद पसंद है। इसलिए वह टीवी सीरियल में काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी, लेकिन इसके साथ साथ वह अपनी पढ़ाई भी कर रही हैं। औरा का कहना है कि वह एक्टिंग के साथ ही समय निकालकर अपनी स्कूल की पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देती हैं। https://sarthakpahal.com/