उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

लापरवाही की सजा अब श्मशान घाट में काटेंगे पुलिसकर्मी, एसएसपी ने दी अनोखी सजा

Listen to this article

रुड़की। हरिद्वार के गंगनहर में पुलिसकर्मियों की लापरवाही इस कदर भारी पड़ी कि अब उन्हें इसकी सजा श्मशान घाट में ड्यूटी देकर काटनी पड़ेगी। एसएसपी हरिद्वार ने थाना गंगनहर के एसआई नीरज सिंह, कांस्टेबल चेतन और संतोष को 2 दिन श्मशान घाट में ड्यूटी करने के फरमान जारी किया है।

कारोबारी ने ट्रेन से कटकर कर ली थी आत्महत्या
रुड़की के रामनगर निवासी मेडिकल स्टोर कारोबारी हरीश चांदना 20 अक्टूबर को लापता हो गये थे। उनकी पत्नी ने उसी दिन कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। उसी रात पत्नी के कमरे में सुसाइड नोट मिला था, लेकिन पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज नहीं की। कारोबारी ने रहीमपुर फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस उस समय कारोबारी के शव की शिनाख्त नहीं कर पाई थी। https://sarthakpahal.com/

पुलिस ने शव की शिनाख्त कराना जरूरी नहीं समझा
पुलिस ने लापरवाही में कारोबारी हरीश चांदना के स्वजन बुलाकर शव की शिनाख्त कराना जरूरी नहीं समझा और अज्ञात शव का 72 घंटे बाद लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने 26 अक्टूबर को कारोबारी की गुमशुदगी दर्ज की। इसी बीच परिजनों ने 29 अक्टूबर को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में कपड़ों की शिनाख्त की थी।

एसएसपी की जांच में एसआई और कांस्टेबल की लापरवाही आई सामने
एसएसपी अजय सिंह ने एसपी स्वप्न किशोर की निगरानी में जांच कराई, जिसमें थाना गंगनहर के एसआई और कांस्टेबल की घोर लापरवाही पकड़ी गयी। जिसके चलते एसएसपी हरिद्वार ने उन्हें खड़खड़ी श्मशान घाट और चंडी घाट पर ड्यूटी करने का फरमान जारी किया। एसएसपी की सजा के बाद अब पुलिस के हाथ-पैर फूल गये हैं। एसएसपी ने कहा कि श्मशान घाट में आने वाले शवों को जलाने के लिए ये लोग उनकी मदद करेंगे, ताकि उन्हें सामाजिक दायित्व के बारे में पता चल सके। उन्होंने कहा कि आगे से यदि कोई पुलिसकर्मी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button