
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा दिख जाता है जो अनायास ही चर्चित हो जाता है। साइकिल और उस बैठे नौ बच्चों का ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति नौ बच्चों को साइकिल पर बैठाकर लेकर जा रहा है। लोग इसे विश्व जनसंख्या से भी जोड़कर देख रहे हैं। पूरे विश्व की जनसंख्या इस समय आठ अरब के पार पहुंची है।
साइकिल पर बैठे हैं नौ बच्चे
वीडियो में साइकिल चलाने वाले व्यक्ति समेत कुल 10 लोग सवार हैं। इसमें साइकिल और के पीछे तीन बच्चे बैठे हैं। एक अन्य बच्ची बाकियों के ऊपर खड़ी होकर साइकिल चलाने वाले का कंधा पकड़ी हुई है। दो अन्य बच्चे आगे बैठे हैं, जबकि एक अन्य अगले पहिये पर बने स्टैड पर बैठा है। इसके अलावा साइकिल चला रहे शख्स ने अपनी बांह में भी दो बच्चों को झुला रखा है।
वीडियो देखकर लग रहा है कि साइकिल चला रहा आदमी उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहा है या फिर स्कूल से लेकर वापस घर लौट रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले ने ये नहीं बताया कि यह वीडियो कहां का है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि आज दुनिया की आबादी 8 अरब हो गयी है। इस उपलब्धि को हासिल करने में ऐसे ही महानुभावों का अहम योगदान रहा है। https://sarthakpahal.com/