पौड़ी। लैंसडौन के जयहरीखाल के भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई घोषणाओं की बौछार लगाई। भक्तदर्शन महाविद्यालय के बारे में उन्होंने कहा कि यहां से पढ़ाई कर बहुत से छात्र राजनीति, सेना, पुलिस, प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में जाकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने छात्रा हास्टल की चारदीवारी के निर्माण हेतु डीएम को निर्देश दिये तथा कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने विकासखंड जयहरीखाल और नैनीडांडा में मिनी स्टेडियम बनाये जाने की भी घोषणा की। जयहरीखाल के चिनबो तथा नैनीडांडा के आशोबाखली में वाटरफाल का निर्माण तथा जयहरीखाल ब्लाक में अमटोला पंपिंग योजना की स्वीकृति प्रदान की। नैनीडांडा में गुड्डूगड़ी में पर्यटन स्थल के विकास की स्वीकृति भी सीएम ने प्रदान की।
यमकेश्वर में केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव केंद्र के पास
सीएम धामी ने विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर में केंद्रीय विद्यालय निर्माण के संबंध में कहा कि इसकी स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। इसके अलावा उन्होंने बीन नदी के पुल निर्माण के पूर्व बने प्रस्ताव पर कार्रवाई करने की बात कही है। इस अवसर पर लैंसडौन के विधायक दिलीप सिंह महंत तथा यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट भी उनके साथ रहीं।
रिखणीखाल में नहरों के उद्धार की स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने नैनीडांडा तथा रिखणीखाल के अंतर्गत कुमालडी डांडा, डमाल्टा, रीखेड़ा, बगेड़ा, पीपली, शिलांग, खदरासी, करतिया, तिमलसैंण में सिंचाई नहरों के पुनरुद्धार के कार्य की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने द्वारीखाल में सिंगटाली नामक स्थान पर गंगा नदी पर पुल बनाने के लिए कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा हुआ है। उन्होंने दुगड्डा नगरपालिका के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण के संबंध में मानकों के अनुरूप आंकलन कराकर अग्रिम कार्रवाई करने को कहा।
युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जीरो पेंडेंसी यानि तुरंत निर्णय की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड में भर्तियों में हुई गड़बड़ियों की एसआईटी से जांच करवाकर लगभग 45 लोगों को गिरफ्तार करवाया है, भले ही इसमें से आधे लोग छूट गये हों। उन्होंने कहा कि हम बच्चों और युवाओं के साथ किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे। https://sarthakpahal.com/