
पौड़ी। पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड के निसणी गांव में गुलदार ने शाम के समय खेलकर घर आ रहे रविंद्र सिंह के पांच साल के बेटे पीयूष पर घात लगाकर हमला कर दिया और उसे उठा ले गया। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शाम को खेलकर घर आ रहा था पीयूष
जानकारी के अनुसार पौड़ी के विकासखंड निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह का पांच साल का बच्चा घर से कुछ ही दूरी पर शाम छह बजे खेलकर वापस घर आ रहा था। इसी दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर झपट्टा मार दिया। आसपास मौजूद लोगों के हो-हल्ला मचाने पर गुलदार बच्चे को झाड़ियों में छोड़कर भाग गया, लेकिन जब तक ग्रामीण बच्चे के पास पहुंचते, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश
सूचना पर पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी के जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया जा रहा है। वन विभाग की टीम को गुलदार पर नजर रखने की सख्त हिदायत दी गयी है। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।
घटना पर क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी और डीएफओ को तत्काल गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है, इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है।
ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/देखते रहिए