देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

बालों से भरा है इस बच्चे का चेहरा, बचपन में लोग हनुमान मानकर पूजते थे, VIDEO

Listen to this article

मध्य प्रदेश। रतलाम में रहने वाले 17 साल के ललित पाटीदार के पूरे चेहरे पर बचपन से ही लंबे-लंबे बाल हैं। बचपन में बच्चे उन्हें बाल हनुमान कहते थे, इतना ही नहीं गांव वाले तो उन्हें बचपन में बाल हनुमान का रूप मानकर पूजा भी करते थे। परिजनों ने कई डाक्टरों को दिखाया, लेकिन ललित का इलाज नहीं हो पाया। देखिये वीडियो

मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले 17 वर्षीय ललित के चेहरे को जो भी पहली बार देखता है, डर जाता है। डर की वजह उनके पूरे चेहरे पर लंबे-लंबे बालों का होना है। आजकर तो इतने बाल बानर के शरीर पर भी नहीं होते, जितने ललित के शरीर पर हैं। ये बाल उनके चेहरे पर जन्मजात हैं। डाक्टरों ने इसे दुर्लभ और लाइलाज बीमारी बताया है, जिसका इलाज शायद संभव नहीं है।

12वीं कक्षा के छात्र हैं ललित पाटीदार
जानकारी के अनुसार ललित रतलाम जिले के नांदलेट गांव का रहने वाला है। उसके पिता बकटलाल पाटीदार एक किसान हैं। ललित 4 बहनों के इकलौते भाई हैं। वह गांव के सरकारी स्कूल में 12वीं का छात्र है। बताया जाता है कि बचपन में गांव के लोग उन्हें बाल हनुमान मानकर पूजा करते थे। चेहरे पर बाल होने की वजह से ललित को सबसे ज्यादा परेशानी खाना खाने में काफी परेशानी होती है, क्योंकि खाना खाते समय बाल उनके मुंह में आ जाते हैं।

21 साल बाद हो सकती है प्लास्टिक सर्जरी
डाक्टरों द्वारा उनकी बीमारी का फिलहाल कोई इलाज नहीं है। बड़ौदा के एक डाक्टर ने 21 साल की उम्र के बाद प्लास्टिक सर्जरी की बात कही है। इसलिए ललित अब 21 साल का होने का इंतजार कर रहा है। परिजनों का कहना है कि अब हम सबकुछ ऊपर वाले पर छोड़ दिया है।

ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button