जो भी सामने आया उसे मारता गया केशव, तीन घंटे में चार कत्ल से दहली दिल्ली

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में राजनगर पार्ट-2 में मंगलवार रात को खूनी खेल खेलते हुए दादी, पिता, मां और बहन की केशव ने गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान वह हत्या करने के बाद लूटपाट भी करता रहा।
दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने आरोपी केशव (25) को गिरफ्तार कर लया है। केशव ने अपने मा दर्शना, पिता दिनेश, दादी दीवानो और बहन उर्वशी की एक-एक करके हत्या कर दी। केशव के इस खूनी खेल से आस-पास के लोग हैरान हैं, जो केशव को अच्छी तरह से पहचानते थे। हत्या करने के बाद केशव घर में रखे गहने और पैसे भी समेट रहा था।
कुछ दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से लौटा था
आरोपी केशव को कुछ दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था, जहां से परिजन हाल ही में उसे घर लेकर आए थे। वह नशा मुक्ति केंद्र में भी नशा पूरी तरह छोड़ नहीं पाया था। शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि केशव गांजा का आदी था और वह इसके लिए परिजनों से पैसे मांग रहा था। मना करने पर उसने एक-एक करके सबको ठिकाने लगा दिया। घर वाले सभी लोग अलग-अलग फ्लोर में रहते हैं तो उसने सभी को अलग-अलग फ्लोर में जाकर मारा। हत्या के बाद आरोपी भाग रहा था। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर चाचा जो कि पड़ोस में ही रहते हैं वह आए और आरोपी को भागते हुए पकड़ लिया।
प्रेमिका से ब्रेकअप की वजह से भी था परेशान
आरोपी केशव कुछ समय पहले नौकरी कर रहा था, जो बाद में छूट गयी थी। उसकी नशे की लत को लेकर परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी चक्कर में कुछ समय पहले उसका गर्लफ्रेंड से भी ब्रेकअप हो गया था, जिसकी वजह से वह और भी परेशान था।
एक घर में चार शव मिलने से पड़ोसियों में हड़कंप
बुधवार सुबह जैसे ही एक घर में चार लोगों का शव मिलने का मामला सामने आया तो पड़ोसियों के होश उड़ गये। फिलहाल घर पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये हैं। https://sarthakpahal.com/