
आगरा। पूरे देश में आए दिन लोग बंदरों के आतंक से परेशान रहते हैं। अब कुछ बंदर पुलिसकर्मी की मोटरसाइकिल से शराब की बोतल लेकर भाग जाता है। बंदरों की मस्ती ने आम आदमी की ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मियों की नाक में भी दम कर रखा है। बंदरों की मस्ती का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूपी के कई जिलों में बंदरों का आतंक है। बंदर हर दिन मस्ती के मूड में रहते हैं। कभी ये पुलिसकर्मी की डायरी लेकर भाग जाते हैं, तो कभी उनकी टोपी ही उड़ा देते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी तो ये हवालात में भी घुसकर उधम मचाते हैं। सोशल मीडिया पर बंदरों की मस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखकर लग रहा है कि बंदरों को अब शराब पीने का शौक भी चढ़ गया है। पुलिसकर्मी की बाइक में रखी शराब की बोतल को कुछ बंदर निकालकर भाग जाते हैं। शराब की बोतल को छीनने के लिए एक होमगार्ड जवान भी उनका पीछा करता है। हालांकि कुछ दूर जाकर बंदर बोतल को सड़क पर फेंक कर भाग जाते हैं।
वायरल वीडियो आगरा जिले के कलेक्ट्रेट परिसर का बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय के बाहर एक पुलिसकर्मी अपनी बाइक खड़ी करके अंदर आफिस में चला जाता है। बाइक के अंदर शराब की बोतल भी रखी थी। खाने की तलाश में निकले बंदरों को बाइक की डिग्गी में कुछ खाने-पीने की चीजें रखे होने का एहसास हुआ होगा। बंदरों ने डिग्गी में हाथ डाला तो उन्हें शराब की बोतल ही हाथ लग गयी।
बंदरों ने बोतल को खोलने की कई बार कोशिश की, लेकिन बोतल का ढक्कन नहीं खोल सके। बंदरों को देखकर लग रहा था कि वह शराब पीकर ही प्यास बुझाएंगे। ढक्कन न खुलने के कारण बंदर बोतल को लेकर भागने ही वाले थे कि होमगार्ड का जवाब उनके पीछे दौड़ पड़ा। इसके बाद बंदरों ने बोतल को सड़क पर फेंक दिया और भाग निकले। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बंदरों का आतंक इतना खतरनाक है कि इससे कई लोगों की जान भी चुकी है। बंदरों की मस्ती के साथ ही उनकी घुड़की लोगों की जान पर बन आती है। यूपी में कुछ दिन पहले बंदर डीएम साहब का चश्मा लेकर भाग गये थे। उसके दो दिन बाद ही एक इंस्पेक्टर की टोपी लेकर बंदर भाग गया था। कड़ी मशक्कत के बाद डीएम का चश्मा और इंस्पेक्टर की टोपी वापस मिल सकी थी।
ताजा और सच्ची खबरों के लिए हमेशा देखते रहिये https://sarthakpahal.com/