उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिसामाजिक

ट्रांसपोर्टरों का आज प्रदेशव्यापी चक्का जाम, विक्रम यूनियन ने पल्ला झाड़ा

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में ट्रांसपोर्टरों का आज प्रदेशव्यापी चक्का जाम है। उत्तराखंड विक्रम, आटो रिक्शा परिवहन महासंघ, सिटी बस सेवा महासंघ सहित गढ़वाल मंडल की करीब 15 यूनियनों के साथ ही कुमाऊं मंडल की यूनियनों ने भी आज प्रदेशव्यापी चक्काजाम की चेतावनी दी है।

वाहनों की फिटनेस अनिवार्य के विरोध में चक्काजाम
आटोमेटेड फिटनेस सेंटर की अनििवार्यता और देहरादून हरिद्वार जिले में 10 साल पुराने विक्रम, आटो बंद करने के विरोध में प्रदेश भर चक्काजाम का ऐलान किया गया है। इस दौरान प्रदेशभर के वाहन स्वामी देहरादून के बन्नू स्कूल में इकट्ठा होकर विधानसभा कूच करेंगे। वहीं, परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने सभी डीएम, एसएसपी, आरटीओ, एआरटीओ को पत्र भेजकर चक्काजाम होने पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को कहा है। ट्रांसपोर्टरों की पुरानी व्यवस्था बहाली करने की मांग है।

पुरानी व्यवस्था बहाली की मांग
ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि जब तक प्रदेश के सभी जिलों में फिटनेस के लिए दो-दो स्टेशन स्थापित नहीं हो जाते, तब तक पुरानी व्यवस्था को बहाल रखा जाए। पिछले दिनों सरकार ने देहरादून के डोईवाला और ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में निजी कंपनी के जरिये पीपीपी मोड में आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन शुरू किया था। हालांकि काशीपुर फिटनेस स्टेशन पर हाईकोर्ट रोक लगा चुकी है।

विक्रम यूनियन, वैन एसोसिएशन ने चक्काजाम से पल्ला झाड़ा
विक्रम जनकल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई विक्रम यूनियनों की बैठक में चक्काजाम से किनारा कर लिया गया। राजेंद्र कुमार का कहना है कि विक्रम चालक संचालन कार्य करते रहेंगे, जबकि वाहनस्वामी विधानसभा कूच में शामिल होंगे। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन ने भी चक्काजाम से किनारा कर लिया है। इसमें निजी स्टेज कैरिज बस, सिटी बस, टैक्सी, मैक्सी, आटो, टाटा मैजिक, लोडर और ट्रक यूनियन शामिल है।

चक्काजाम की वजह से आमजन, पर्वतीय मार्गों के यात्रियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि रोडवेज की बसें अपना काम पहले की तरह जारी रखेंगी।

ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button