उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक

वनंतरा रिजार्ट मामले में गलत बयान देने वाले मंत्री प्रेमचंद का ऋषिकेश में पुतला फूंका

Listen to this article

ऋषिकेश। वनंतरा रिजार्ट मामले में ऋषिकेश के विधायक और कैबिनेट वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाते हुए आंदोलनकारयों ने ऋषिकेश में उनका पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा था कि वनंतरा रिजार्ट में कोई वीआईपी नहीं मिला है।

मंत्री बोले, कमरे का नाम है वीआईपी
विधानसत्रा सत्र के बाद वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वनंतरा रिजार्ट मामले में यह कहा था कि वहां कोई भी वीआईपी नहीं मिला है। कमरे का नाम वीआईपी है, इसमें रुकने वाले को वीआईपी कहा जाता है। उनके इस बयान से नाराज युवा संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलनकारियों ने बुधवार को मंडी तिराहा हरिद्वार रोड पर उनका पुतला फूंका।

सीबीआई जांच की मांग
वनंतरा रिजार्ट मामले में वीआईपी के नाम का खुलासा और सीबीआई जांच की मांग को लेकर 49 दिन से आंदोलन चल रहा है। पांच आंदोलनकारी चार दिन से बेमियादी अनशन पर हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि एसआईटी जो भाषा बोल रही है वह सरकार की भाषा है अर्थात एसआईटी पूरी तरह से सरकार की कठपुतली बनी हुई है, इसलिए हमें एसआईटी पर कोई भरोसा नहीं है। अभी तक इस मामले में 10-10 दिन करके तीन महीने होने वाले हैं, लेकिन चार्जशीट तक दाखिल नहीं हो पायी है।

अनशन पर बैठे आंदोलनकारी
चार दिन से बेमियादी अनशन पर बैठे जयेंद्र रमोला, संजय सिलस्वाल, जितेंद्र पाल पाठी, सूरज कुकरेती, यशवंत सिंह रावत सहित आंदोलनकारियों ने कैबिनेट मंत्री के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के भीतर विपक्ष ने वनंतरा रिजार्ट मामले को जोर-शोर से उठाया, लेकिन बेटी को न्याय देने वाली सरकार अब तक खामोश है। प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्मी बुड़ाकोटी, विक्रम भंडारी, रामेश्वरी चौहान, कमलेश शर्मा, आरपी कोठारी, प्रवीण जाटव, शीला ध्यानी आदि शामिल रहे।

ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/ देखते रहिये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button