अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बारात की कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी। हादसा बारात के वापसी के दौरान हुआ। मरने वालों में दूल्हे के परिजन शामिल हैं। अभी फिलहाल घायलों और मृतकों का नाम पता नहीं चल पाया है।
धौलछीना के जमराड़ी बैंड के पास बखरियाटांडा में शनिवार सुबह बारात की कार में गिरने की सूचना मिली। सूचना के बाद 108 कर्मचारियों के साथ पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना कर दी गयी है।
108 सेवा से मिली सूचना के अनुसार हादसे में मरने वाले दूल्हे के परिजन बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम घायलों के रेस्क्यू में जुट गयी है। पता चला है कि बारात काफलीगैर से पिथौरागढ़ के बेड़ीनाग गई थी। जब बारात पिथौरागढ़ से वापस लौट रही थी, तभी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे बारातियों से भरी एक ईको फोर्ड कार यूके18एच 6578 नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी। कार में सात लोग सवार थे। गाड़ी में दूल्हे के पिता जयंतसिंह पुत्र बच्ची सिंह उम्र 65 वर्ष, भतीजा समर पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 वर्ष, दूल्हे की भाभी अंकिता पत्नी मंगल सिंह निवासी मटेला बागेश्वर, दूल्हे की दीदी सीमा पुत्री जयंत सिंह डोटियाल गांव तालुका की मौके पर ही मौत हो गयी। दूल्हे का भाई मंगल सिंह, अक्षित रौतेला व योगिता गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का बेस अस्पताल धौलछीना में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कार मंगल सिंह चला रहा था। वह सेना में नौकरी करता है। वह भाई की शादी मे शामिल होने अपने घर मटेला आया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमारराय ने बताया कि सभी लोगों का रेस्क्यू किया या है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जायेगी।