भगवानपुर। पौड़ी जिले के पाबौ ब्लाक के चोडिख गांव के युवक की भगवानपुर में हत्या कर शव को गेहूं की टंकी में डालकर आरोपी फरार हो गये हैं। युवक की हत्या से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है। नितिन मां-बाप का इसलौता बेटा था। नितिन के पिता काफी समय से बीमार हैं। उसकी नौकरी से ही घर का खर्चा चलता था।
मां-बाप का इकलौता बेटा था नितिन
चोडिख गांव के ओमप्रकाश भंडारी का बेटा नितिन भंडारी हरिद्वार के भगवानपुर में एक दवा की कंपनी में पिछले छह-सात साल से काम कर रहा था। नितिन के पिता काफी समय से बीमार रहते हैं, लिहाजा नितिन के कंधों पर ही परिवार की भरण पोषण की जिम्मेदारी थी। नितन की दो बहनें हैं। उसकी शादी 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ विवाद के चलते वह मायके में ही रहती है। नितिन की एक छोटी बेटी भी है।
पत्नी से काफी समय से मनमुटाव था
पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि मृतक का कुछ दिनों से पत्नी से झगड़ा चल रहा था। पुलिस का कहना है कि परिजनों को सूचना दे दी गयी है। इस बात की भी जानकारी मिली है कि वह तीन-चार महीने पहले ही भगवानपुर में नौकरी करने आया था। सोची समझी साजिश के तहत नितिन की हत्या की गयी। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी बाजार से अनाज की टंकी खरीदकर लाए थे। नितिन की हत्या कर इसी गेहूं की टंकी में रखा था। जब शव सड़ गया तो आरोपी कमरे में ताला लगाकर फरार हो गये। https://sarthakpahal.com/
कमरे में ताला लगाकर फरार हुए आरोपी
जिस कंपनी में नितिन नौकरी करता था वहां 28 नवम्बर से उसकी एंट्री नहीं हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि नितिन की हत्या 27 नवम्बर को ही कर दी गयी थी। लोगों की जानकारी के अनुसार नितिन भंडारी के साथ रह रहे युवक 30 नवम्बर को को कमरे में ताला लगाकर गायब हो गये थे। एसपी देहात एसके सिंह का कहना है कि नितिन के साथ रह रहे युवकों की तलाश की जा रही है।
फरार युवकों के साथ महिला भी रहती थी
नितिन के हत्यारोपियों के साथ एक महिला के भी रहने की जानकारी मिली है। ये महिला फरार युवकों की महिला बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार जांच के लिए सीआईयू की टीम गठित कर दी गयी है। यह हत्या का मामला किसी बड़े लेनदेन से जुड़ा हो सकता है।
किरायेदारों का सत्यापन नहीं
पुलिस ने मकान मालिक सिकंदर से किरायेदारों का सत्यापन कराने की जानकारी ली तो पता चला कि उसने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। मकान मालिक के अनुसार किरायेदार आनलाइन पेमेंट करते थे।
मकान मालिक की तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। किरायेदार का सत्यापन न कराने पर मकान मालिक पर पुलिस एक्स में कार्रवाई कर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
एसके सिंह, एसपी देहात