स्पोर्ट्स डेस्क। अर्जेंटीना ने शनिवार रात को आस्ट्रेलिया को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है, जहां उसका मुकाबला शुक्रवार नौ दिसम्बर को नीदरलैंड से होगा।
10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचा अर्जेंटीना
अर्जेंटीना के लिए इस मैच में कप्तान लियोनल मेसी और युवा स्टार जूलियन अल्वारेज ने गोल किया। मेसी ने मैच का पहला गोल 35वें मिनट में दागा। उनका यह 1000वां मैच था। इस यादगार मैच में उन्होंने गोल कर टीम को जीत दिलाई। अर्जेंटीना की टीम विश्व कप इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। अब तक चार बार 1966, 1998, 2006 और 2010 में अंतिम आठ में उसे हार मिली। क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद अर्जेंटीना हर बार फाइनल तक पहुंची है। सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की टीम आज तक के इतिहास में कभी नहीं हारी है। वह दो बार फाइनल जीती है और तीन बार हारी है।
आठ साल बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची मेसी की टीम
अर्जेंटीना पिछली बार 2014 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था, तब उसने बेल्जियम को 1-0 से हराया था। फिर सेमीफाइनल में नीदरलैंड को उसने पेनल्टी शूट आउट में हराया था, लेकिन फाइनल में जर्मनी से हार गया था। तब भी मेसी ही अर्जेंटीना के कप्तान थे।
गोलकीपर मार्टनेज ने किया शानदार बचाव
पूरे समय अर्जेंटीना टीम आस्ट्रेलिया पर हावी रही। मैच के 77वें मिनट में आस्ट्रेलिया की किस्मत खुल गयी, जब उसके खिलाड़ी क्रेग गुडविन ने गोल पोस्ट पर शाट मारा तो गेंद अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडीज से टकराकर गोलपोस्ट में चली गयी। इसके बाद अतिरिक्त समय के अंत में आस्ट्रेलिया को एक मौका और मिला, लेकिन अर्जेंटीना के गोली मार्टिनेज ने बहुत सुंदर तरीके से गोल का बचाव करते हुए अर्जेंटीना को जीत दिला दी। https://sarthakpahal.com/