देहरादून। सहस्त्रधारा क्रासिंग के पास एक मकान में शराब का गोदाम पकड़ा गया है। शराब के महंगे ब्रांड में सस्ती दारू भरकर दीपक जायसवाल नाम का व्यक्ति हरियाणा से लाकर बेच रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने सहस्त्रधारा क्रासिंग में एक मकान में छापा मारकर अवैध शराब की पेटियां बरामद की। भनक लगते ही शराब कारोबारी दीपक जायसवाल मौके से फरार हो गया।
महंगे ब्रांड की खाली बोतलें और मोनोग्राम जब्त
चार हजार रुपये की चीवास रिगल स्काच व्हिस्की की बोतल में 400 रुपये की रायल स्टैग की दारू भरकर बेची जा रही थी। आबकारी विभाग को जब इसकी भनक लगी तो मकान में छापा मारकर 150 पेटी शराब बरामद की। इसके अलावा मौके से महंगे ब्रांड की खाली और भरी बोतलें सहित उत्तराखंड आबकारी विभाग के मोनोग्राम जब्त किये गये हैं। धंधा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
हरियाणा और चंडीगढ़ से की जा रही थी सप्लाई
जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि सहस्त्रधारा क्रासिंग रोड क्षेत्र में एक जायसवाल नाम का व्यक्ति हरियाणा से शराब लाकर बेच रहा है। जानकारी के आधार पर जब आबकारी विभाग ने उक्त मकान में छापा मारा तो भारी मात्रा में खाली और भरी बोतलें बरामद की गयीं। छापा पड़ने की भनक लगते ही यहां काम कर रहे लोग घर से भाग गये। जांच में पता चला कि हरियाणा और चंडीगढ़ से सस्ते ब्रांड की रायल स्टेग शराब को चीवास रिगल, जानी वाकर, बैलेंटाइन्स, जे एंड बी, ग्लेनलिवेट, जेमसन आदि ब्रांड की बोतलों में भरकर बेचते थे।
शादियों और पार्टियों में शराब की जाती थी सप्लाई
बताया जा रहा है कि ये शराब पंद्रह सौ से लेकर दो हजार तक शादी पार्टियों में सप्लाई होती थी। दीपक जायसवाल शराब का पुराना कारोबारी है। हालांकि उसके पास इस समय कोई ठेका नहीं है, लेकिन उसने कई अन्य नामों से दुकानें ले रखी हैं। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि दीपक जायसवाल को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन कर उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। https://sarthakpahal.com/