बिहार। बिहार के लखीसराय में मां के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाई आपस में भिड़ गये। दरअसल मृतक महिला का एक बेटा हिंदू है, जबकि दूसरा मुस्लिम। बड़ा बेटा जहां मुस्लिम तरीके से मां का अंतिम संस्कार कराना चाहता था, वहीं छोटा बेटा हिंदू रीति-रिवाज से मां को मुखाग्नि देना चाहता था, जिसको लेकर दोनों के बीच काफी देर तक विवाद चलता रहा। घटना चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह गांव की है। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
प्रेम विवाह के कारण मुस्लिम से हिंदू बनी थी महिला
दरअसल जिस महिला की मौत हुई उसके दो बेटे और एक बेटी है। पहला बेटा मुस्लिम है, जबकि छोटा बेटा और बेटी हिंदू हैं। महिला पहले मुस्लिम थी, लेकिन बाद में वो धर्म बदलकर रायका खातून से रेखा देवी बन गयी थी। रेखा शादी के बाद पति के गांव में ही बीते 40-50 सालों से रह रही थी। उसका बड़ा बेटा मुस्लिम उससे अलग रहता था। जानकीडीह निवासी राजेंद्र झा ने 45 साल पहले एक मुस्लिम महिला रायका खातून से प्रेम विवाह किया था। जिस वक्त ये शादी हुई थी, उस समय उसके साथ उसका एक बेटा मोहम्मद मोफिल भी था। बाद में महिला ने एक पुत्र और एक पुत्री को और जन्म दिया।
अंतिम संस्कार के लिए हुई खींचतान
मुस्लिम से हिंदू बनी महिला रेखा देवी की जब मौत हुई तो उसके अंतिम संस्कार को लेकर दोनों बेटों के बीच तूतू-मैंमैं की जंग शुरू हो गयी है। बड़ा बेटा चाहता था कि मुस्लिम रीति-रिवाज से मां का अंतिम संस्कार हो, तो वहीं छोटा बेटा हिंदू रीति-रिवाज से मां को मुखाग्नि देना चाहता था।
पुलिस ने सूझबूझ से सुलझाया मामला
एसपी ने कहा, हमें सूचना मिली थी एक 80-90 साल की महिला की मौत हुई है। उसके दो लड़के हैं और दोनों अलग-अलग धर्म को मानने वाले हैं। एक मुस्लिम दूसरा हिंदू। महिला की दो शादी हुई थी, उनके पहले पति मुस्लम थे, जबकि दूसरे पति हिंदू थे। उन्होंने कहा कि महिला मुसलमान थी, लेकिन 40 साल पहले उन्होंने हिंदू युवक से प्रेम विवाह कर अपना नाम रायका खातून से रेखा देवी रख लिया था। गांव के लोग उसे पंडिताइन के नाम से जानते थे और उसका रहन-सहन भी हिंदू धर्म के मुताबिक हो गया था। मरने के बाद दोनों बेटों को इस बात को लेकर विवाद हुआ था कि मां का अंतिम संस्कार किस प्रकार किया जाये।
पुलिस ने दोनों बेटों को समझा-बुझाकर विवाद खत्म करायाा। महिला के शव को उसके छोटे बेटे बबलू झा को सौंप दिया गया। एसपी सैयद इमरान मसूद और चानन थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने मामले की तहकीकात कर बबलू झा को मां के अंतिम संस्कार की इजाजत दे दी। https://sarthakpahal.com/