हरिद्वार। पूर्व राज्यमंत्री और भाजपा नेता डा. विनोद आर्य के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की। अदालत से बयान की प्रमाणित कापी मिलने पर पुलिस विनोद आर्य को आज गिरफ्तार भी कर सकती है।
आज हो सकती है गिरफ्तारी
दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद विनोद आर्य 19 घंटे पुलिस हिरासत में रहे। अभी पुलिस को देर रात तक कोर्ट में दिये गये बयान की प्रमाणित कापी नहीं मिल सकी, जिसके चलते विनोद आर्य को छोड़ दिया गया। बयान की कापी मिलते ही आज विनोद आर्य को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। विनोद आर्य के ड्राइवर छुटमलपुर निवासी ने उन पर मालिस के बहाने दुष्कर्म और गाली-गलौच कर जान से मारने का मुकदमा हरिद्वार में कोतवाली में दर्ज कराया था।
कोर्ट में पेश होते ही युवक ने किया ड्रामा
पुलिस सूत्रों के अनुसार जब युवक को धारा 164 के अनुसार बयान दर्ज कराने के न्यायालय में पेश किया गया, तो युवक ने न्यायाधीश के सामने पहुंचते ही सिर में दर्द का बहाना बनाकर कुछ देर में बात करने को कहा। कई घंटे बाद जब उसे दोबारा जज के सामने पेश किया गया तो उसने अपने बयान दर्ज कराये थे। युवक की ऐसी औछी हरकत से पुलिस भी हैरान रह गयी।
कुछ तो गड़बड़ लग रही है कहानी
इस मामले में कोर्ट में पेशी को लेकर जिस तरह से युवक ने ड्रामा किया, उससे साफ तौर पर ये आशंका जताया जा रही है कि वह अपने दावे और आरोप पर एकमत नहीं है। इसके पीछे कुछ कहानी भी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़ित युवक के बयान कोर्ट में दर्ज कराये गये हैं। विनोद आर्य से इस मामले में पूछताछ की गयी है। अदालत से बयानों की प्रमाणित कापी मिलने के बाद जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी सिटी, हरिद्वार https://sarthakpahal.com/