उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

श्री भरत मंदिर इंटर कालेज ऋषिकेश के पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए योगी

Listen to this article

ऋषिकेश। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इंटर की शिक्षा श्री भरत मंदिर इंटर कालेज ऋषिकेश से 1989 में पास की थी। कालेज के दिनों को याद कर योगी आदित्यनाथ भावुक होकर उन दिनों को याद करने लगे। ब्रह्मलीन महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर श्रीमद भागवत महायज्ञ का निमंत्रण को लेकर वर्तमान महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की। योगी ने उनसे वादा किया कि जब भी वे ऋषिकेश आएंगे तो श्री भरत मंदिर इंटर कालेज और अपने पुराने कालेज जरूर पहुंचेंगे।

श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, उनके भाई वरुण शर्मा, कालेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, प्रवक्ता जयकृत सिंह रावत ने पिछले गुरुवार को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए श्रीमद भगवत गीता, हनुमान चालीसा, तुलसी की माला और अयोध्या का राम दरबार का सिक्का भेंट किया।

पुराने साथी जयकृत सिंह रावत से भी मिले योगी
योगी आदित्यनाथ ने एक घंटे तक उनके साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि जब वे यहां के छात्र थे तो तब कालेज में 2300 बच्चे पढ़ते थे। सीएम ने कहा कि बच्चे के जीवन में केवल शिक्षा का ही महत्व नहीं है, बल्कि खेलकूद से भी वह अपने जीवन को संवार सकता है। श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के प्रवक्ता जयकृत सिंह रावत योगी आदित्यनाथ के साथ इंटर के सहपाठी थे। कुछ महीने पहले जब योगी अपने गांव पंचूर आए थे तो जयकृत सिंह रावत से भी उनकी मुलाकात हुई थी।

चमकोटखाल में भी पढ़े थे योगी
योगी के पुराने सहपाठी जयकृत सिंह रावत ने बताया कि वे अपने पुराने साथी योगी के हाथों से सम्मामित होकर काफी खुश हैं। जयकृत ने बताया कि योगी ने नौवीं की पढ़ाई इंटर कालेज चमकोटखाल में की थी। स्कूल हम दोनों एक साथ जाया करते थे। इसके बाद योगी के पिताजी का तबादला हो जाने के कारण योगी दसवीं की पढ़ाई पूरी करने टिहरी गढ़वाल चले गये थे।

पहाड़ और देश विदेश की खबरों के लिए लाग इन करें https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button