बहादराबाद। पतंजलि अनुसंधान संस्थान में जूम एप के माध्यम से कई आला अधिकारियों की आनलाइन मीटिंग चल रही थी, तभी लगभग 10 मिनट तक कम्प्यूटर स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी। इस संबंध में पतंजलि योगपीठ के टेक्निकल हेड ने बहादराबाद थाना पुलिस में महाराष्ट्र के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
150 महिला-पुरुष जुड़े आनलाइन मीटिंग में
योगपीठ की इस मीटिंग में 150 से अधिक महिला और पुरुष जूम एप के द्वारा आनलाइन जुड़े थे। पुलिस के अनुसार पतंजलि संस्थान के ग्राफिक डिजाइनर व डाटा विश्लेषक के पद पर कार्यरत कमल भदौरिया और शिवम वालिया ने तहरीर देकर बताया कि पतंजलि संस्थान में हर महीने के दूसरे शनिवार को वैज्ञानिकों का विज्ञानम कार्यक्रम में किसी विषय पर जानकारी देने का कार्यक्रम रहता है। घटना 12 दिसम्बर शाम चार बजे की है। पुलिस ने 17 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज किया है।
10 मिनट तक चलती रही अश्लील फिल्म
कार्यक्रम के दौरान जूम एप के जरिये एक व्यक्ति आकाश निवासी पूना शाम चार बजे जुड़ा था। सवाल जवाब के दौरान आकाश ने शाम 4.56 बजे जानबूझकर एक न्यूड फिल्म (अश्लील वीडियो) शेयर कर दिया। ये फिल्म जूम एप पर लगभग 10 मिनट तक चलती रही। बहादराबाद थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम पुणे भेजी जायेगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पतंजलि में फोन कर मांगा था लिंक
आरोप है कि आकाश ने पहले लाल रंग की स्क्रीम शेयर की, जिसमें आकाश नाम लिखा था। इसके बाद आकाश ने 10 मिनट के लिए अश्लील वीडियो चला दिया। इस कारण जूम एप पर जुड़े सैकड़ों लोगों को शर्मींदगी का सामना करना पड़ा। शिकायतकर्ता ने बताया कि आकाश ने फोन करके जूम एप से जुड़ने के लिए लिंक मांगा था। आकाश पर आरोप लगाया गया है कि उसने जानबूझकर पतंजलि की छवि धूमिल करने के लिए ऐसी औछी हरकत की है। इसकी वीडियो क्लिप भी पुलिस को दी गयी है।