उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

मरीज के साथ बदतमीजी करने पर नशे में धुत सतपुली के डाक्टर साहब सस्पेंड

Listen to this article

कोटद्वार। सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में तैनात चिकित्साधिकारी डा. शिव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सचिव स्वास्थ्य की ओर से इसके आदेश कर दिये गये हैं। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि डा. शिव कुमार पर नशे की हालत में अस्पताल आने, 108 कर्मियों, मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ अभद्रता करने के संगीन आरोप लगे हैं। एक तो पहाड़ों पर स्वास्थ्य सेवाएं ऐसे ही बदहाल हैं और फिर ऊपर से डाक्टर नशे में धुत होकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

विदित हो कि डा. शिव कुमार पौड़ी गढ़वाल के सतपुली स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं। उनका सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह अस्पताल में नशे की हालत में धुत दिखाई दे रहे थे। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सचिव स्वास्थ्य को कार्रवाई के आदेश दिये थे, जिस पर सचिव ने स्वास्थ्य महानिदेशक को जांच के आदेश दिये थे। रविवार शाम को नौगांवखाल क्षेत्र से हृदय रोग से ग्रसित एक मरीज को 108 एंबुलेंस के जरिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली लाया गया। इसी दौरान अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक नशे में धुत थे। जब उनसे मरीज को देखने को बोला गया था तो डाक्टर साहब ने मरीज के तीमारदारों और अस्पताल कर्मचारियों से बदसलूकी की। तभी किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी के सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने आरोपी से चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगा था।

डीजी की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद अब उन्हें निलंबित करने के आदेश कर दिये गये हैं। सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि नशे की हालत में अस्पताल पहुंचना गंभीर प्रकरण है और ऐसे मामलों में किसी भी डाक्टर और कर्मचारी से कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

ताजा, तेज और सच्ची खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button